बारिश के पानी के सड़क पर जल जमाव होने से आम लोगों में आक्रोश स्थानीय जनप्रतिनिधि के प्रति पनपा आक्रोश

बारिश के पानी के सड़क पर जल जमाव होने से आम लोगों में आक्रोश स्थानीय जनप्रतिनिधि के प्रति पनपा आक्रोश

संवाद सूत्र रंजीत कुमार की रिपोर्ट समस्तीपुर कार्यालय से

पानी के जमाव से सड़क मार्ग में बने गढ़्ढे का पता ही नहीं चलता है जिसके कारण दैनिक यात्री भी हो रहे गिरकर जख्मी

समस्तीपुर/ बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 जुलाई,2020 ) । बारिश के पानी के सड़क पर जल जमाव होने से आम लोगों में आक्रोश स्थानीय जनप्रतिनिधि के प्रति पनपा आक्रोश । बताया जाता है कि समस्तीपुर शहर से सटे मोहनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 3 हसनपुर टोले में  बारिश के पानी से सड़क पर जल जमाव होने से आम लोगों में आक्रोश है। बारिश का पानी इतना जमा हो गया है कि गढढा और सड़क दोनों बराबर हो गए हैं। 

सड़क पर चलने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना था कि जल्द से जल्द जल निकासी की व्यवस्था की जाए। वही पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रमोद पंडित ने कहा की पूरे नगर परिषद का पानी वार्ड नंबर 03 में जमा हो जाता है। पहले रेलवे पुलिया के माध्यम से जल का निकासी हो जाता था। पुलिया को बंद कर दिया गया है। नाला बंद हो जाने के कारण पूरे नगर परिषद  बहादुरपुर, माल गोदाम का का पानी वार्ड नंबर 03 में जमा हो जाता है। धीरे-धीरे यह पानी सड़क के साथ साथ घरों में घुसना शुरू कर दिया है। जिससे आम जीवन अस्त-व्यस्त हो रहे हैं। पंचायत समिति सदस्य इसका सारा दोषी यहां के जनप्रतिनिधि व नगर परिषद के साथ-साथ पदाधिकारी को ठहराते हुए यहां के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से 03 से 04 दिनों के अंदर जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग किया। अगर जल की निकासी नहीं की जाएगी तो यहां की स्थिति भयावह हो जाएगी। मजबुरन यहां के लोगों को जल निकासी के लिए उग्र होकर आंदोलन करना पड़ेगा।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा रंजीत कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित ।

Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित