कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहाँ फरियादियों की लगी लंबी लाइन नहीं

कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहाँ फरियादियों की लगी लंबी लाइन नहीं

घंटों इंतजार के बावजूद नहीं मिल पाते फरियादी मायूस होकर लौट जाते अपने घर

              वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी

समस्तीपुर कार्यालय 

कानपुर शहर,  उत्तर प्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 जून,2020 ) । जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक दिनेश कुमार पी के यहाँ विभिन्न कांडों को लेकर गुहार लगाने हेतु सैकरों फरियादी रोजाना मिलने हेतु अपने फरियाद लेकर इनके कार्यालय तक दूर देहात से लेकर शहरी इलाकों के सैकड़ो पीड़ित पहुँचते हैं और घंटों लाइन लगाकर खड़े रहने के बावजूद भी अपनी फरियाद नहीं सुना पाते हैं, इसका मुख्य कारण है कि श्रीमान के कार्यालय में कार्यरत पी आर ओ के साथ ही संत्री इत्यादि मुख्य गेट पर ही रोककर अनेकों सवालात करते हुये अगले दिन मिलने के समय देते हुये कार्यालय के गेट से रूख्सत कर देते हैं। 

मालूम हो कि आज शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे से लेकर 3 बजे तक ककवन थाना क्षेत्र के एस एच ओ के विरुद्ध  बातें लेकर पीड़ित आदेश कुमार घंटों इंतजार करते रहे।

उपरान्त थक हार कर अपने घर की ओर जाने को बाध्य हो गये तो अपने साथ पटना से बुलाऐ अतिथि राजेश कुमार वर्मा, मुख्य सम्पादक, जन क्रांति व उजैन्त कुमार, जिलाध्यक्ष, पुलिस पब्लिक सेल, एन एच पी टी ने दूरभाष पर गुहार लगाई तो पी आर ओ ने इनकी बात को सुना और आदेश कुमार को मुलाकात कराया, इसके साथ ही ककवन थाना के एस एच ओ को आदेश निर्गत किया कि पीड़ित आदेश कुमार के मुकदमे की सी डी आर निकाल स्थलीय जाँच कर प्रतिवेदन देने के बाद ही जाँच प्रक्रिया में दोषी पाये जाने के बाद ही गिरफ्तारी सुनिश्चित कि जाये, अगर निर्दोष पाये जाते हैं तो इन्हें गिरफ्तार करने की चेष्टा न करें और इन्हें दोषमुक्त प्रमाण दे दिया जाये।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा उजैन्त कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित ।

Published by Rajesh kumar verma

Comments