बिहार वित्त अनुदानित माध्यमिक शिक्षा कर्मी मंच की जिला इकाई समस्तीपुर की बैठक में कई विषयों पर हुई चर्चा

बिहार वित्त अनुदानित माध्यमिक शिक्षा कर्मी मंच की जिला इकाई समस्तीपुर की बैठक में कई विषयों पर हुई चर्चा

उजियारपुर सूत्र रिपोर्ट 

                         बैठक में शामिल माध्यमिक शिक्षक

उजियारपुर/ समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जून,2020 ) । उजियारपुर प्रखंड के आर एस के उच्च विद्यालय विरनामा तुला के प्रांगण में बिहार वित्त अनुदानित माध्यमिक शिक्षा कर्मी मंच पटना, जिला इकाई समस्तीपुर के बैठक में कई निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला सचेतक ऋषि कुमार पांडे ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में अनुदानित माध्यमिक शिक्षा कर्मी मंच पटना के प्रांतीय नेता सह प्रदेश महासचिव आशुतोष कुमार सिंह उपस्थित थे। वही आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाध्यापक किशोरी शरण शुक्ल ने किया। बैठक में जिला एवं अनुमंडल स्तर पर तदर्थ समिति का गठन किया गया। साथ ही छ: वर्षों से लंबित अनुदान का एकमुश्त भुगतान पर विचार किया गया। वही संबोधित करते हुए प्रांतीय नेता सह प्रदेश महासचिव आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि वित्त रहित शिक्षक भुखमरी का शिकार हो रहे हैं। सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द बकाया अनुदान की राशि का भुगतान करे। साथ ही वित्त रहित शिक्षकों के साथ सोतेलापन व्यवहार करना बंद करें। साथ ही अनुदान पर विचार करते हुए अनुदान की राशि को नियत वेतन के रूप में दिया जाय। विधान परिषद के चुनाव में विश्वसनीय, ईमानदार प्रत्याशियों के चुनाव पर भी विचार किया गया। वही बिहार वित्त अनुदानित माध्यमिक शिक्षाकर्मी मंच के सचेतक अखिलेश्वर सिंह के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक को संबोधित किया गया। मंच के द्वारा चलाए जा रहे जनसंवाद आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षाकर्मियों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही। बैठक को आई टी सेल के ज्ञानेश्वर कुमार,  धर्मेंद्र कुमार ठाकुर, महेंद्र झा,  अरुण कुमार सिंह, विनोद कुमार झा, जय प्रतीक त्रिशक्ति, अरुण कुमार रंजीत कुमार, सुरेंद्र कुमार सुमन, राजेश कुमार, राम लोचन राय, मनोज कुमार, राजेंद्र राय, मोहम्मद कलाम, अशोक कुमार सिंह, राम लखन सिंह, सुनील कुमार यादव, जीवन दास आदि ने संबोधित किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा रंजीत कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित