उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के भाजपा उम्मीदवार डॉ0 शील कुमार राय किया नामांकन

 उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के भाजपा उम्मीदवार डॉ0 शील कुमार राय किया नामांकन

उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रुप में एनडीए गठबंधन से शील कुमार राय ने किया नामांकन दाखिल

तुफैल अहमद (ब्यूरो चीफ) जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज़ (दलसिंहसराय/समस्तीपुर)

दलसिंहसराय, समस्तीपुर, बिहार - (जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय 13 अक्टूबर 2020 ई0)। दलसिंहसराय अनुमंडल अंतर्गत उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के भाजपा उम्मीदवार डॉ0 शील कुमार राय ने आज दलसिंहसराय अनुमंडल कार्यालय में निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडलाधिकारी दलसिंहसराय श्री ज्ञानेन्द्र कुमार के समक्ष पार्टी की ओर से अपना नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। 

इनके नामांकन में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राय शामिल हुए। इस मौके पर काफी संख्या में उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए गठबंधन के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। एनडीए गठबंधन के भाजपा उम्मीदवार डॉ0 शील कुमार राय के नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राय ने एक जनसभा को सम्बोधित किया। 

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्री राय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 2020 के इस विधानसभा चुनाव में बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से एनडीए गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि समस्तीपुर जिला के कुल दस विधानसभा सीटों पर एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है। 

उन्होंने कहा कि समस्तीपुर जिला के दस विधानसभा सीटों पर एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों के सिवाय किसी अन्य पार्टी का खाता भी नहीं खुलने वाला है।

समस्तीपुर प्रधान कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा तुफैल  अहमद ब्यूरों चीफ की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित