एक उप स्वास्थ केंद्र में 10 वर्षो से लटका ताला , ग्रामीण ने लगाया आरोप उप स्वास्थ केंद्र का हो रहा है निजी उपयोग

  एक उप स्वास्थ केंद्र में 10 वर्षो से लटका ताला , ग्रामीण ने लगाया आरोप उप स्वास्थ केंद्र का हो रहा है निजी उपयोग 

जनक्रांति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट 

                 10 वर्षों से बंद पड़ा है स्वास्थ्य उपकेन्द्र पतैली 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 मई,2021) । समस्तीपुर जिलान्तर्गत उजियारपुर प्रखंड के पतैली पूर्वी पंचायत के वार्ड 01 में ये उपस्वास्थ केंद्र करीब 10 वर्ष पूर्व में बनाया गया ।  जिसका विभाग के द्वारा अभी तक तक ताला नही खोला गया और ना ही कभी कोई डॉक्टर नजर आया ।  दो बेड का ये हॉस्पिटल अभी किसी के निजी उपयोग में है ।  बार बार प्रभारी को भी बोला गया लेकिन अनसुना कर दिया गया । उक्त निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र किस योजना से बना है । इसके लिऐ योजना और राशि कितना आवंटन हुआ इसका शीलापट्ट कही दर्षाया हुआ नही है।


 इससे स्पष्ट होता है कि पेपर पर अस्पताल चल रहा है और जनता को इससे कोई लाभ नही है ।  इसमे जो रकम सरकार के द्वारा डाक्टर, कंपाउंडर मद्द 

में आवंटन किया जाता हैंं । उसकी जांच की जाए की आखिर वर्षो से इस अस्तपताल से लोगो को लाभ क्यों नही मिला और सरकार के द्वारा भेजी गई रकम कहा कैसे खर्च हुआ। इसमे लोगो का कहना है कि बहुत बड़ा घोटाला साबित होगा । जिसमें योजना पट भी नही लगाया गया । आज इस  महामारी में लोगो को 15 वर्ष पूर्व की याद आ रहा कि यहाँ पुस्तकालय पर डॉक्टर रहा करते थे और दबाई भी रहता था ।  जिससे गरीब लोग अपना उपचार आसानी से करा लेते थे आज सरकार सुशासन का गुणगान कर लोगो से वोट ले तो लेते हैं लेकिन उनके सुरक्षा के नाम पर सिर्फ कागजो पर सारी सुविधा जनता को मिल रहा है ।

अगर निष्पक्षता से जांच की जाए तो निश्चित ही इसमे सरकारी पैसे का दुरुपयोग की घोटाला सामने निकल कर नजर आने की संभावना हैं। इसको लेकर रिसर्च एण्टीकरप्शन एण्ड क्राईम इंवेस्टिगेशन ब्यूरो के प्रमण्डलीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने राज्य सरकार से प्रेस माध्यम से सीआईडी से जांच कराने की बात कही है । उन्होंने कहा है कि अगर राज्य सरकार जनता के हित के लिए काम करती है तो बंद पड़े उपस्वास्थ्य केन्द्र पतैली को अविलंब खुलवाने का कष्ट करें इसके साथ ही बंद का कारण और उक्त योजना में आवंटित राशि का निष्पक्ष जांच सीआईडी से कराया जाऐ ताकि राजस्व गबन करने वाले पर कार्यवाही हो सके ।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित