शराब बनाने वाले व बेचने वाले की सूचना नहीं देने पर नपेंगे चौकीदार मद्य निषेध लागू करने हेतु सख्त हुआ पुलिस प्रशासन, चौकीदारों को मिला कड़ा निर्देश

 शराब बनाने वाले व बेचने वाले की सूचना नहीं देने पर  नपेंगे चौकीदार 

मद्य निषेध लागू करने हेतु सख्त हुआ पुलिस प्रशासन, चौकीदारों को मिला कड़ा निर्देश

जिस गांव में मिला शराब तो नपेंगे वहां के चौकीदार : एसडीपीओ

-भूमि विवाद पर भी गंभीरता से लेने का मिला टास्क

जनक्रान्ति कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट 

 दलसिंहसराय/उजियारपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 दिसम्बर, 2020 ) । मद्य निषेध कानून पूर्णतः लागू करने तथा भूमि विवाद को कम करने के प्रति राज्य सरकार की सख्ती अब धरातल पर लागू होने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसको लेकर थाना, अनुमंडल तथा जिला स्तर तक के प्रशासनिक पदाधिकारियों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। गुरुवार को दलसिंहसराय एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय ने क्षेत्र के चौकीदारों का पैरेड क्लास लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चौकीदार गांव में वैसे लोगों को जो शराब बनाने या बेचने का धंधा चला रहे हैं ।

इसकी गुप्त सूचना अविलंब थानाध्यक्ष को दें।  साथ ही वैसे लोग जो शराब के धंधा में लिप्त हैं और पकड़ में नहीं आता है, उन्हें एलर्ट कर दें कि वे संभल जाए। अन्यथा पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडीपीओ ने कहा कि हर हाल में शराब मुक्त क्षेत्र को शराब मुक्त बनाना है। वहीं भूमि विवाद को गहराने से रोकने का भी का चौकीदारों को ही करना है। भूमि विवाद में गांव स्तर पर सुलझाने में चौकीदार ऑन स्पॉट पहल करेंगे तो इससे जुड़े अपराध कम होंगे। साथ ही चौकीदारों को अपनी खोई प्रतिष्ठा पुनः प्राप्त होगा।

उन्होंने कहा कि जो शराब के धंधे में बार-बार जेल जा चुके हैं वैसे व्यक्ति अब पकड़े गए तो उनके विरुद्ध प्रशासन कोर्ट से पूर्व के केस में मिली जमानत को रद्द करने की अर्जी करेंगे।मौके पर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार, एएसआई विनय कुमार, विनोद कुमार, रवींद्र कुमार भारती, थाना मैनेजर, चौकीदार राम प्रकाश पासवान, लालबाबू राय, क्रांति राय, उपेंद्र सिंह, लालबाबू कुमार, सुनिल कुमार, राजकुमार चौधरी, नन्हकी पासवान, नंदकिशोर पासवान, संजीत कुमार, जितेंद्र कुमार पासवान आदि मौजूद थे।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से समस्तीपुर से संवाद सूूूत्र धीरज कुमार की रिपोर्ट प्रकाशक /सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित