स्वाती कुमारी सामूहिक ब्लात्कार/ हत्याकांड के विरोध में उजियारपुर थानाध्यक्ष का पुतला दहन कर प्रतिरोध सभा का किया गया आयोजन

 स्वाती कुमारी सामूहिक ब्लात्कार/ हत्याकांड के विरोध में उजियारपुर थानाध्यक्ष का पुतला दहन कर प्रतिरोध सभा का किया गया आयोजन


जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट


उजियारपुर थानाध्यक्ष की बर्खास्तगी एवं दोषियों को गिरफ्तारी को लेकर 9 अक्टूबर,22 को किया जाएगा थाना का घेराव : भाकपा माले

भाजपा नेताओं के दबाव में सातनपुर ब्लात्कार एवं हत्या काण्ड को पुलिस दबाना बन्द करें : फूलबाबू सिंह

घटना के 15 दिनों के बाद भी बलात्कारी और हत्यारे को पकड़ने में पुलिस विफल : महावीर पोद्दार

पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक जारी रहेगा संघर्ष : दिलीप कुमार राय


समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 अक्टूबर, 2022 ) । उजियारपुर थानाध्यक्ष की बर्खास्तगी एवं दोषियों को गिरफ्तारी को लेकर 9 अक्टूबर,22 को  भाकपा माले द्वारा किया जाएगा उजियारपुर थाना का घेराव ।

उपरोक्त जानकारी महावीर पोद्दार भाकपा माले नेता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए कहा की भाकपा माले द्वारा सातनपुर स्वाती कुमारी सामूहिक ब्लात्कार कांड के साथ ही हत्याकांड के विरोध एवं उजियारपुर थानाध्यक्ष को बर्खास्त करने सहित दोषियों को स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा देने की मांग को लेकर अपने चरणबद्ध घोषित आन्दोलन के तहत आज अंगारघाट थाना क्षेत्रान्तर्गत चैता दक्षिणी पंचायत के लिलजी चौक पर उजियार पुर थानाध्यक्ष का पुतला दहन कर प्रतिरोध सभा विमल कुमार दास की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।


प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए जिला स्थाई समिति के सदस्य फूलबाबू सिंह ने कहा कि उजियारपुर के थानाध्यक्ष भाजपा नेताओं के दवाब एवं प्रभाव में आकर घटना को न सिर्फ दबाना चाह रही है बल्कि रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है।


वहीं प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए जिला स्थायी समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि भाजपा नेताओं के द्वारा एक दलित नावालिग लड़की स्वाति कुमारी के साथ सामूहिक ब्लात्कार और नॄशन्सता पूर्वक उसकी हत्या करने की घटना के 15 दिन बीत जाने के बाबजूद भी उजियारपुर की पुलिस दोषियों को गिरफ्तार करने में विफल साबित हो रही है। यह पुलिस की नकारापन को ही दर्शाता है।


वहीं प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए दिलीप कुमार राय ने कहा कि स्वाति कुमारी को न्याय दिलाने के अन्तिम साँस तक सन्घर्ष जारी रहेगा । मौके पर प्रतिरोध सभा में प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान, शंकर प्रसाद यादव, चन्देश्वर सिंह, तंनजय प्रकाश, कुवँर सदा, अशोक कुमार राय, अजब लाल राय, चाँदसी चौरसिया, कारी सहनी, पंकज सहनी, बलराम सहनी, दिलीप कुमार राय सहित सैकड़ों ग्रामीणों मौजूद थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित