हेल्पर्स ऑफ नीडी पर्सन "आपका बुक बैंक" की ओर से 75 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुक बैंक से नरहन स्टेट तक भव्य तिरंगा का यात्रा निकाला गया

 हेल्पर्स ऑफ नीडी पर्सन "आपका बुक बैंक" की ओर से 75 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुक बैंक से नरहन स्टेट तक भव्य तिरंगा का यात्रा निकाला गया

जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र की  रिपोर्ट 


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निकाला गया तिरंगा यात्रा

विभूतिपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 अगस्त,2021 ) । हेल्पर्स ऑफ नीडी पर्सन "आपका बुक बैंक" ( नरहन ) के ओर से 75 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुक बैंक से नरहन स्टेट तक भव्य तिरंगा का यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सभी देशभक्त झूमते गाते तिरंगा यात्रा को सफल बनाते देखे गए ।

बुक बैंक पर झंडा तोलन का कार्यक्रम टीम अध्यक्ष पांडव कुमार राय के पिता श्री राम सकल राय ने किया उस समय टीम के कोर सदस्य राजीव,  गिरीश, पवन , नितिश ,  राजू , सोनू तथा एच.एन. सर , रितेश कुमार राय ,  चिंटू , रॉकी , अमन, हेमंत , उमेश सर के साथ बहुत सारे युवा उपस्थित रहे । 


टीम के अध्यक्ष पांडव कुमार राय ने कहा कि इस तिरंगा यात्रा का सफलता का श्रेय टीम के कोर सदस्य  ( टीम के स्तंभ )  के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को जाता है यह जानकारी बुक बैंक के कोर मेम्बर संतोष कुमार सेंटू ने दिये । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments