महानंदा की धारा में डूब कर 15 वर्षीय बच्चे की हुई मौत, एनडीआरएफ की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद शव को किया बरामद
महानंदा की धारा में डूब कर 15 वर्षीय बच्चे की मौत
कटिहार जिलासंवाददाता जगन्नाथ दास की रिपोर्ट
एनडीआरएफ की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद गंगा से शव को किया बरामद
आजमनगर/कटिहार,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 जुुुलाई, 2020 ) । आजमनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरनागर पंचायत के बेलबाड़ी चहटपुर गांव के 15 वर्षीय मो संजार आलम महानंदा नदी में नहाने के क्रम में डूब गया।प्रशाशन को मिली सूचना के बाद एनडीआरएफ की टीम बच्चे की तलाश के लिए आयी । घंटों की मशक्कत के बाद बच्चे को मृत अवस्था मेंं से गंंगा नदी से बरामद किया गया। जिसके बाद घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गयी।
ज्ञात हो कि मृतक मोंं संजार, पिता-मो बुद्धू घर के पास महानंदा की धारा में स्नान कर रहा था।इसी दौरान वह गहरे पानी मे चला गया।
मिली जानकारी अनुसार मृत बालक के माता पिता परदेश है और वह नानी के साथ रहता था।घटना की सूचना पर सालमारी ओपी प्रभारी उमेश कुमार दलबल सहित पहुंचे और लाश को कब्जे में लिया।उन्होंने कहा कि लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा जगन्नाथ दास की रिपोर्ट प्रकाशित ।
Published by Rajesh kumar verma
Comments