अपने पति के गुमशुदा होने की शिकायत चेरियाबरियारपुर के थानाध्यक्ष से चेरियाबरियारपुर पंचायत के वार्ड नं० 01 के सदस्या रीता कुमारी ने की

अपने पति के गुमशुदा होने की शिकायत चेरियाबरियारपुर के थानाध्यक्ष से चेरियाबरियारपुर पंचायत के वार्ड नं० 01 के सदस्या रीता कुमारी ने की

समस्तीपुर कार्यालय 

       अपने गुमशुदा पति की तलाश में भटक रही महिला 

बेगूसराय, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 जून,2020 ) । अपने पति के गुमशुदा होने की शिकायत चेरियाबरियारपुर के थानाध्यक्ष से चेरियाबरियारपुर पंचायत के वार्ड नं० 01 के सदस्या रीता कुमारी ने की । मिली जानकारी के अनुसार रीता कुमारी, पति-ललित पासवान, ग्राम-चेरिया बरियारपुर, थाना-चेरिया बरियारपुर, जिला-बेगूसराय निवासी ने अपने गुमशुदा पति की तलाश करने की बात करते हुऐ स्थानीय थाने को लिखित देते हुए कहीं है की मेरे पति-ललित पासवान, पिता-छोटन पासवान गाजियाबाद में मजदुरी करते थे। लाॅकडाउन होने के कारण दिनांक 15 अप्रैल 2020 को सात साथी जो निम्न हैं:-1-रमेश पासवान-पिता-स्व.गांगो पासवान,चेरिया,बेगूसराय, 2-रामजीत पासवान- पिता-स्व.गांगो पासवान,चेरिया,बेगुसराय, 3-रामकुमार साह-बंव्दार, बेगूसराय, 4-दिलखुश कुमार-पिता-रामकुमार साह,बंव्दार,बेगूसराय, 5-गौरव कुमार-पिता-रामचन्द्र पासवान,राजुपुर कटरमाला,बेगूसराय, 6-राजकुमार पासवान-पिता-योगेन्द्र पासवान, चेरिया, बेगुसराय 7-गोपाल कुमार-पिता-श्रीराम पासवान,रामदिरी,बेगूसराय के साथ साईकिल द्वारा गाजियाबाद से अपने घर चेरिया बरियारपुर के लिए चल दिये और दिनांक 17 अप्रैल 2020 को करीब 02 बजे दिन में ईटावा क्रासिंग पार किया ॥ उसी दिन 18 अप्रैल 2020 को रात में सभी लोग ईटावा और कानपुर के बीच में रात के 2:20 बजे सुबह में आराम कर रहे थे कि आचानक ललित पासवान मेरे पति बेहोश हो गये। फिर सुबह में रमेश पासवान ने अपने मो०-7982381772 से मेरे मो०- 9570435765  पर फोन किये और बोले कि ललित पासवान की तबियत खराब हो गया है और बेहोश हो गया है। जब ये लोग होश में लाने की कोशिश कर ही रहे थे कि रात में गश्ती लगा रहे पुलिस कर्मी इनलोंगो को देखकर पुछा तो रमेश पासवान पुलिस को बोले कि सर ललित पासवान का तबियत खराब हो गया है।पुलिस वाले बोले कि तुमलोग जाओ इसको कोरोना हो गया है,हॉस्पीटल लेकर जा रहे हैं।और पुलिस वाले ललित को अपने गाड़ी में बेहोशी के हालत में ही उठा कर लेकर चल दिये। जब ये लोग भी उनके साथ जाने लगे तो पुलिस वाले इन लोंगो को जाने नहीं दिया। जिद्द करने पर पुलिस वाले मारने लगे तो ये लोग डर से पुलिस से कुछ भी पुछ नहीं पाये और ये लोग वहाँ से चल दिये। ये लोग फिर मुझे फोन कर पुलिस वाले ललित पासवान के जाने का खबर दिये। रात होने के कारण ये लोग ना स्थान बता रहा है।और ना ही पुलिस के डर से थाने का नाम पुछा सर्फ बोलते हैं कि ईटावा और कानपुर के बीच हुआ। जिसमें कि दिनांक 21 अप्रैल 2020 को सभी साथी को गोपालगंज कोरेनटाईन सेंटर पर प्रशासन के हाथों पकड़ा गया और गोपालगंज से इन लोंगो को 28 अप्रैल 2020 को प्रशासन द्वारा चेरिया बरियारपुर भेज दिया गया । जो कि वर्तमान में मेरे पति के सभी साथी लोग अपने अपने घर पर हैं। श्रीमती रीता ने आग्रह करते हुए कहा है कि मोबाइल के लोकेशन को निकाल कर मेरे पति को उक्त स्थान का पता लगाया जाय और मुझे सही जानकारी देने में मदद करने की कृपा की जाय । उन्होंने गुहार लगाते हुए कहीं हैं की किसी तरह से मेरे पति के बारे में पता लगाने की कृपा की जाय जिससे कि हमलोंगो की जिन्दगी बर्बाद होने से बच जाये। श्रीमती रीता ने प्रेस को हाथ जोड़कर प्रार्थना करती हुँऐ कहा कि मेरे परिवार की खुशी वापस करने में मेरी मदद की जाय जिससे श्री मान का जिन्दगी भर आभारी रहूंगी। उपरोक्त जानकारी रीता कुमारी, वार्ड सदस्य-01, थाना-चेरिया बरियारपुर, जिला-बेगुसराय के माध्यम से प्रवीण कुमार प्रियांशु खगड़िया के द्वारा प्रेस को वाट्सएप के माध्यम से किया गया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सूत्र प्रवीण कुमार प्रियांशु की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित