आवश्यक सूचना.. 55 वर्षीय वृद्धा हुई लापता, परिवार जनों ने दिया गुमशुदगी का थाने में आवेदन

 आवश्यक सूचना..                                                        55 वर्षीय वृद्धा हुई लापता, परिवार जनों ने दिया गुमशुदगी का थाने में आवेदन  

जनक्रांति कार्यालय से स्टेट ब्यूरो चीफ पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट  

             लापता वृद्धा विमल देवी की फाईल फोटो

मंसूरचक/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 जुलाई, 2021)। मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है की सियाराम पोद्दार ग्राम साहा वार्ड-10 पोस्ट रसीदपुर, थाना मंसूरचक जिला बेगूसराय निवासी ने मंसूर चक थाने को आवेदन देते हुऐ गुम हुई विमल देवी उम्र 55 वर्ष की तलाश कर बरामद करने की गुहार लगाते हुऐ गुम हुई महिला की पहचान बताते हुए गुहार लगाते हुऐ कहा है की महिला का रंग गोरा, लम्बाई करीब 5" फीट हैं और वो गायब हुऐ दिन को लाल साड़ी,पीला साया बदन में ब्लाउज नहीं एक पैर फाइलेरिया से ग्रसित है । जो ग्राम साहा वार्ड 10 से नंगे पैर करीब 15 दिन पहले करीब तीन बजे से लापता हैं। जिसकी काफी तलाश की गई। लेकिन आजतक नहीं मिली है । परिवार जनों द्वारा तलाश की जा रही हैं । सियाराम पोद्दार ने मोबाइल नं० 8757407057, 9801826318,9135035125, 8084140308 के साथ थाने को गुहार लगाते हुए कहा है कि काफी तलाश करने के बाबजूद पता नहीं चल सका है अनुरोध करते हुऐ प्रशासनिक स्तर से तलाश कर बरामद करने की बात कही है । साथ ही आमजनों से भी अपील किया है कि अगर उक्त महिला अगर कहीं भी नजर आती हैं तो उपरोक्त नं० पर सूचना देने की कृपा करें।

 जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित