अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार मानस कुमार साहू ने पुरी बीच पर रेत कला की मूर्ति बनाकर दीपावली के अवसर पर सभी को दी हार्दिक शुभकामनाएं
अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार मानस कुमार साहू ने पुरी बीच पर रेत कला की मूर्ति बनाकर दीपावली के अवसर पर सभी को दी हार्दिक शुभकामनाएं
जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिस्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट
पुरी बीच पर बनाई गई रेत की कलाकृति से मॉं काली की प्रतिमा
पुरी,उड़ीसा (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय से संतोष कुमार मिश्रा समाचार ०४ नवंबर, २०२१) ।अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार मानस कुमार साहू ने पुरी बीच पर रेत कला की मूर्ति बनाकर दीपावली के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। बताया जाता हैं कि अंतरराष्ट्रीय रेत कलाकार
श्री मानस साहू ने पुरी लाइट हाउस के पास पुरी समुद्र तट पर देवी काली की एक मूर्ति रेत की मूर्ति बनाई है।
और सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं और अपील की है कि इस वर्ष कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने के लिए जागरूकता का संदेश फैलाएं।
उन्होंने सभी से मोमबत्तियां जलाकर दीवाली मनाने का अनुरोध किया।
श्रीमानस साहू को 15 फीट चौड़ी रेत की मूर्ति बनाने में लगभग 07 घंटे का समय लगा।
मूर्तिकला में एक महत्वपूर्ण संदेश उकेरा गया है जो कहता है कि "हैप्पी एंड सेफ दीपावली"।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ बिस्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments