दादा बाटी में कल देर रात एक जैन महिला की गोली मारकर अपराधियों ने कर दी हत्या

 दादा बाटी में कल देर रात एक जैन महिला की गोली मारकर अपराधियों ने कर दी हत्या

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिस्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट


कटक एसीबी में अपराधियों की गोली लगने से मृत महिला का शव

पुरी,उड़ीसा ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय संतोष कुमार मिश्रा समाचार 20 अक्टूबर, 2021) । दादा बाटी में कल देर रात एक जैन महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी । घटना रिपोर्ट के अनुसार बीती देर रात कुम्बरपाड़ा थाना क्षेत्र के आईटीआई चौक स्थित जितेंद्र साहू के घर बीजू बेहरा नाम का एक जैन असामाजिक युवक आया और उसके घर का दरवाजा खटखटाया और गोलीबारी शुरू कर दी ।

जिससे जितेंद्र के शरीर में लगी गोली से वह घायल हो गया वहीं बचाने को पहुंची जितेंद्र की पत्नी सुषमा साहू को कुल्हे के पास गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई । घटना की खबर सुनते ही कुंवरपाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और सुषमा को कटक एससीबी में शिफ्ट कर दिया। जहां उसे डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिस्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments