अपने पति की नक्सलियों से रिहाई को लेकर एक महिला ने लगाई प्रधानमंत्री से लेकर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री से गुहार

 अपने पति की नक्सलियों से रिहाई को लेकर एक महिला ने लगाई प्रधानमंत्री से लेकर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री से गुहार 

जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरों चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट

रिहाई की आस लगाए अपहृत कर्मचारी के पत्नी बाल - बच्चा संग बुजुर्ग माता-पिता

खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 जनवरी, 2021 ) ।  अपने पति की नक्सलियों से रिहाई को लेकर एक महिला ने लगाई प्रधानमंत्री से लेकर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री से गुहार । मिली जानकारी अनुसार बताया जाता है की खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड अंतर्गत बहादुरपुर पंचायत का निवासी  रामकुमार पिता लक्ष्मी दास की नक्सलियों से रिहाई को लेकर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  से  निवेदन किया है कि मेरे पति को जल्द से जल्द रिहा कराने की कोशिश करें ।

पीड़िता ने प्रेस से गुहार लगाते हुऐ कहा है कि मेरे पति रामकुमार को 0il India Ltd. की साइट रिग-3, चांगलाँन् जिला , अरुणाचल प्रदेश पर Drilling Contractor Quippo Oil & Gas Ltd. के तहत काम करते समय नक्सलवादी 21-12-2020 को उठा कर ले गये थे l आज एक माह होने को आया लेकिन अभी तक उनका कुछ पता नहीं चला है । दोनों कंपनी के अफसरों से बड़ी मुश्किल से बात होने पर वो कहतें हैं की हमने FIR दर्ज करवा रखी है l पीड़िता ने प्रधानमन्त्री से प्रार्थना की है की इनके पति को नक्सलियों के कब्जे से छुटकारा दिलवायें l उसने रोते हुए कहा  कि मुझ दुखिया के एक पाँच साल का लड़का है । जिसे ब्लड कैंसर है और हर हफ्ते उसका खूंन बदली करना पड़ता है और एक लड़की 08 साल की है l

प्रधानमन्त्रीजी सिर्फ आपसे ही आस है मेरे पति और मेरे बच्चों के पिता को वापस ला दीजिये l पीड़िता ने 21 दिसंबर को अपहरण करने के बाद का आज यह वीडियो इनके कंपनी द्वारा जो विडियों सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है और जिसमें यह लड़का बोल रहा है कि मैं बिहार सरकार से मांग करता हूं कि मुझे जल्द से जल्द रिहाई कराया जाऐ और उसने असम सरकार से भी अपील किया हैं कि मुझे जल्द से जल्द रिहा करने का कोशिश करें । अब पीड़िता को कहां तक न्याय प्रधानमंत्री से मिलता है । ऐ समय ही बताऐगा । फिलहाल पीड़िता अपने बाल बच्चों के साथ पति की नक्सलियों से रिहाई को लेकर दरदर भटकने पर मजबूर है ।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरों चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित