इनौस जिला कमिटी की बैठक सम्पन्न, लिए गए कई निर्णायक फैसले

इनौस जिला कमिटी की बैठक सम्पन्न, लिए गए कई निर्णायक फैसले

इनौस करेगा पदयात्रा, निकालेगा यात्रा जिला के  समस्तीपुर, कल्याणपुर, उजियारपुर, वारिसनगर, रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में


कॉ0अरशद कमाल बबलू को इनौस जिला कमिटी में किया गया शामिल, दिया गया भगत सिंह ब्रिगेड की जिम्मेवारी

समस्तीपुर कार्यालय  

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 जुलाई 2020 )। शहर के ताजपुर रोड अवस्थित शास्त्री गली में  कामरेड प्रमिला राय के निवास स्थान ज्योति रेजिडेंसी में इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) जिला कमिटी की बैठक इनौस जिला अध्यक्ष कामरेड राम कुमार के अध्यक्षता और इनौस जिला सचिव कामरेड आसिफ होदा के संचालन में संपन्न हुआ। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाकपा माले जिला सचिव कामरेड उमेश कुमार तथा बतौर अतिथि भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य उपेंद्र राय शिरकत किए।बैठक की शुरुआत वैश्विक महामारी कोविड-19 समेत भारत चीन सीमा पर हुए शहीदों को 2 मिनट का मौन श्रध्दांजलि देकर की गई।
बैठक में इनौस जिला कमिटी सदस्य कामरेड कृष्ण कुमार, चंद्रवीर कुमार, मो० अलाउद्दीन, दिनेश कुमार सिंह, नौशाद तौहीदी, सुधीर कुमार मिश्रा, मो० अरशद कमाल बबलू, संतोष कुमार, रत्नेश कुमार समेत अन्य दर्जनों इनौस नेता कार्यकर्ताओं ने अपना अपना विचार व्यक्त किए।
 बैठक में  समस्तीपुर, कल्याणपुर, उजियारपुर, वारिसनगर, रोसड़ा विधानसभा क्षेत्रों में बेरोजगारों का राष्ट्रीय रजिस्टर NRU (नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइमपलायड)बनाने की माँग को लेकर पदयात्रा करने, यात्रा निकलने, प्रखंड कमिटी की बैठक करने, ताजपुर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा की जा रही धांधली के खिलाफ दिए आवेदन की उच्च स्तरीय जांच नहीं होने पर लूट भ्रष्टाचार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने, इनौस जिला कमिटी में रिक्त 19 वाँ स्थान पर जिला कमिटी  सदस्य के रूप में सर्व सम्मति से कामरेड अरशद कमाल बबलू को शामिल करके भगत सिंह ब्रिगेड बनाने की जिम्मेदारी देने, कामरेड अनिल चौधरी समेत अन्य कार्यकर्त्ताओ पर झूठा मुकदमा के होने के खिलाफ पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर से इनौस प्रतिनिधि मंडल दिनांक 6 जुलाई को मिलने समेत कई अन्य निर्णायक निर्णय लिया गया।  उपरोक्त जानकारी राम कुमार इनौस जिला अध्यक्ष  के साथ आसिफ होदा इनौस जिला सचिव समस्तीपुर ने वाट्सएप माध्यम से प्रेस को दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित ।

Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित