शहीद भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले के विरोध में युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला व दो मिनट का किया मौन धारण
शहीद भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले के विरोध में युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला व दो मिनट का किया
मौन धारण
चीन की हरकतों से गांव के युवाओं में उबाल
बछबाड़ा से राकेश यादव की रिपोर्ट
शहीद जवान को दी गई भावविह्वल श्रद्धांजली
बछवाड़ा/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 जून,2020 ) । भारत और चीन के जवानों के बीच हिंसक झड़प में भारत के बीस जवान शहीद हुए हैं। बछवाड़ा प्रखंड कादराबाद पंचायत में शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया। शहीद भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले के विरोध में युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला व दो मिनट का मौन धारण किया । इस क्रम में जोशीले युवाओं के द्वारा लगाए गए चीन मुर्दाबाद का नारों से कादराबाद गांव गुंजता रहा । वहीं चीन की सीमा पर शहीद हुए जवानों की शहादत को भी नमन किया। वही कादराबाद पंचायत में पत्रकार प्रभात कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं के द्वारा भारतीय शहिद जवानों के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। मौके पर युवा कार्यकर्ता मनीष कुमार , मिस्टर कुमार, सचीन कुमार,सुजीत कुमार ,अनुराग शर्मा , सुमंत कुमार, महेश साह, राजीव कुमार,मनोज पोद्दार,चंदन पोद्दार,राजकुमार, आलोक कुमार समेत सैकड़ों युवा कार्यकर्ता मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित ।
Published by Rajesh kumar verma
Comments