पाँचवी श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1136 श्रमिक भाइयों को लेकर पहुंची सीतामढ़ी

पाँचवी श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1136 श्रमिक भाइयों को लेकर पहुंची सीतामढ़ी

सीतामढ़ी जिला संवाददाता राहुल खन्ना की रिपोर्ट 

जिला प्रशासन ने 63 बसों से उनलोगों से संवंधित प्रखंड के कोरोनटाईन सेंटर पर भेजा गया
         श्रमिक मजदूरों को लेकर सीतामढ़ी पहुंची पांचवीं श्रमिक ट्रेन


सीतामढ़ी, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 मई,20 )। पाँचवी श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1136 श्रमिक भाइयों को लेकर पहुंची सीतामढ़ी पहुँची । जानकारी के अनुसार इस ट्रेन में 1132 लोग सीतामढ़ी जिले के एवं चार अन्य जिलों के लोग सवार थे। रेल प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा सभी लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करवाते हुए एक-एक करके स्क्रीनिंग की गई। सभी के सामानों को भी सिनेटाइज किया गया ।  वहीं सभी के लिए खाना का भी उत्तम व्यवस्था किया गया।

 सभी श्रमिक भाइयों को 63 बसों से उनके संबंधित प्रखंडों के प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया। बैरगेनिया के 12 ,मेजरगंज 27, सूप्पी 27, रीगा 85, डुमरा 155, रुन्नीसैदपुर 22, परिहार 325, सोनबरसा 201, बथनाहा 46, पुपरी 27, बाजपट्टी 96, बोखरा 10, नानपुर 61 , चेरौत 01, सुरसंड 41, बेलसंड 19 और परसौनी के 32 श्रमिक है इनमें से अधिकांश लुधियाना में होजियरी के काम से संबंधित हैं। इनसे बात करने पर पता चला कि ये  लोग पैंट शर्ट कुर्ता पजामा आदि कपड़ों की सिलाई कढ़ाई आदि में दक्ष है। सभी को * कोरोनावायरस महामारी से बचाव की जानकारी भी दी । इसके पूर्व सुबह से ही सभी वरीय पदाधिकारी स्टेशन पर कैंप किए हुए थे। संपूर्ण स्टेशन परिसर एवं सभी बसों को ट्रेन आने के पूर्व सेनेटाइज किया गया था ।आज आने वाले  श्रमिकों में स्क्रीनिंग के उपरांत कई श्रमिको में लक्षण या अधिक तापमान पाया गया है। जिन्हें अलग से रहने की व्यवस्था की गई है इन लोगों की बाद में दोबारा स्क्रीनिंग की जाएगी जो आवश्यकता पड़ने पर जांच भी की जाएगी। गौरतलब हो कि लुधियाना से आने वाली तीसरी श्रमिक ट्रेन है । 
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राहुल खन्ना की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित