पोखर उड़ाही में 09 लाख रूपये फर्जीवाड़ा समेत अन्य मांगों पर कार्रवाई को लेकर माले ने शुरू किया घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन

 पोखर उड़ाही में 09 लाख रूपये फर्जीवाड़ा समेत अन्य मांगों पर कार्रवाई को लेकर माले ने शुरू किया घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन

प्रखण्ड प्रशासन के उदासीनता के खिलाफ मांग पूरा होने तक जारी रहेगा आंदोलन- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

ताजपुर/समस्त्तीपुुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 दिसंबर, 2020 ) । ताजपुर प्रखंड अंतर्गत ताजपुर पंचायत के वार्ड-5 स्थित पांडे पोखर उड़ाही में 09 लाख रूपये फर्जीवाड़ा पर एफआईआर दर्ज करने, राशि उठाव के बाबजूद अधूरा पड़ा नलजल योजना को पूरा कर जलापूर्ति शुरू करने, दाखिल- खारिज, एलपीसी बनाने में घूस लेने पर रोक लगाने, भूमिहीन को वास की जमीन देने एवं बसे को पर्चा देने, सब्जीमंडी में शौचालय, शेड, बैंक, गार्ड देने, पंचायत समिति फंड से विकास कार्य करने, बकाया शौचालय, आवास, कन्या विवाह, पेंशन राशि देने, बकाया चुनाव कार्य राशि रसोईया, सेविका, सहायिका को देने, मोतीपुर वार्ड-10 में जर्जर सड़क बनाने समेत अन्य मांगों को लेकर तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को भाकपा माले के बैनर तले प्रखण्ड कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन एवं नारेबाजी के बाद माले कार्यकर्ता झंडे, बैनर लेकर अनिश्चितकालीन घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन पर बैठ  गये । 


 मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया। वहीं ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, शंकर सिंह, घर्मेंद्र पासवान, मनोज साह, जीतेंद्र सहनी, संजय शर्मा, आशिफ होदा, मो० चांद, मो० सदीक, मो० सज्जाद, मो० शेरू, नौशाद तौहिदी, अरशद कमाल बबलू, राजदेव प्रसाद सिंह, राशिद अनवर, संतोष कुमार, सरवर वसीम, समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए बीडीओ, सीओ, सीआई, मनरेगा पीओ आदि को आड़े हाथों लेते हुए जन समस्याओं के समाधान के प्रति तत्पर रहने की चेतावनी दी । सभा को संबोधित करते हुए माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ताजपुर पंचायत के पानी भरा पांडे पोखर उड़ाही के नाम पर स्थानीय मुखिया जवाहर साह- पीओ आदि के मिलीभगत से 9 लाख रूपये फर्जीवाड़ा कर लिया गया ।  इस आशय का लिखित शिकायती आवेदन बीडीओ, डीडीसी, सीओ आदि को दिया गया लेकिन इस पर कोई कारबाई नहीं की गई है । मजबूर होकर माले को घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन पर बैठना पड़ा है । मांग पूरा होने तक अनवरत आंदोलन चलाते रहने की माले नेता ने उपस्थित जन समूह के समक्ष घोषणा किया । 

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित