मीटर डेमो करने को तैयार विधुत अधिकारी आखिर किसके मनाही से डेमो करने से मुकर गये-सुरेन्द्र प्रसाद सिंह
मीटर डेमो करने को तैयार विधुत अधिकारी आखिर किसके मनाही से डेमो करने से मुकर गये-सुरेन्द्र प्रसाद सिंह
22 नवंबर को 11 बजे से चीनी मिल चौक से जुलूस निकालकर विधुत भवन पर होगा सर्वदलीय प्रदर्शन : सर्वदलीय संघर्ष समिति
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
डेमो से भाग रहे अधिकारियों ने साबित कर दिया है कि प्रीपेड मीटर तेज सेट के साथ इसमें अन्य कई गड़बड़ी है।
जिलाधिकारी ,अनुमंडलाधिकारी ,विधूत विभाग को आन्दोलन को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक ने दिया ज्ञापन
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय18 नवंबर, 2021)। प्रीपेड मीटर तेज चलने की आशंका को दूर करने को तैयार विधुत अधिकारी आखिर किसके मनाही से तय वक्त पर डेमो करने से इनकार कर गये । आज यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है. सर्वत्र इसकी चर्चा है । इससे आक्रोशित विधुत सुधार संघर्ष समिति के बड़ी संख्या में सर्वदलीय कार्यकर्ता 22 नवंबर को 11 बजे से शहर के चीनी मिल चौक से जुलूस निकालकर एक बार फिर विधुत भवन का घेराव कर प्रीपेड मीटर का सार्वजनिक डेमो कराने की मांग करेगी ।
इस आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सह संघर्ष समिति के संयोजक सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि मीटर तेज चलने की शिकायत के मद्देनजर जारी आंदोलन के दौरान विधुत अधिकारियों से वार्ता के बाद समिति को एक पत्र देकर डेमो के लिए विधुत अधिकारी तैयार हुए ।
23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर एवं पुनः 16 नवंबर को शहर के करीब तीन दर्जन मीटर का चार स्तरीय सार्वजनिक डेमो करने पर सहमति बनी । 16 अक्टूबर को दिन भर दर्जन भर सर्वदलीय कार्यकर्ता तय डेमो स्थान विवेक-विहार मुहल्ला में बैठकर अधिकारियों का इंतजार करते रहे लेकिन कोई अधिकारी नहीं आये जबकि उपभोक्ता के नामों की सूची व पता 15 नवंबर को भी स्मारित कराते हुए अधीक्षण अभियंता को दिया गया था ।
माले नेता ने कहा कि इससे पहले 2015 में अधीक्षण अभियंता पुरूषोत्तम प्रसाद ने अपनी उपस्थिति में इलेक्ट्रॉनिक मीटर डेमो कराया था । 01 हजार वाट 01 घंटा ईस्तेमाल करने पर 01 के जगह 03 यूनिट बिजली खर्च मीटर बताया था. इससे पूरे जिले में हाहाकार मच गया था हलाकि तब भी विभाग सिर्फ अंशु टीजीएल मीटर को प्रतिबंधित कर काली सूची में डाल दिया था एवं सभी उपभोक्ताओं के घर से अंशु टीजीएल मीटर युद्ध स्तर पर हटाया गया था।
उन्होंने कहा कि डेमो से भाग रहे अधिकारियों ने साबित कर दिया है कि प्रीपेड मीटर तेज सेट के साथ इसमें अन्य कई गड़बड़ी है । इसकी शिकायत भी विभाग में रोज उपभोक्ता कर रहे हैं । डेमो हमारा अधिकार है और हम इसे कराकर रहेंगे। इसके लिए समस्तीपुर की सड़क से लेकर विधानसभा के अंदर भी मांग उठेगी ।
माले नेता से सभी संगठनों एवं दलों से जिलेवासी की इस लड़ाई में सहयोग देने की मांग की है ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments