डेमो में लगे मीटर को छेड़छाड़ करते दिखा विधुत विभाग की टीम, संघर्ष समिति ने मामले की जांच व कार्रवाई करने एवं पुनः अतिरिक्त डेमो करने को लेकर जिलाधिकारी को लिखा पत्र

 डेमो में लगे मीटर को छेड़छाड़ करते दिखा विधुत विभाग की टीम, संघर्ष समिति ने मामले की जांच व कार्रवाई करने एवं पुनः अतिरिक्त डेमो करने को लेकर जिलाधिकारी को लिखा पत्र


मामले कैद है सीसीटीवी में, प्रत्यक्षदर्शी गवाह भी मौजूद


विभाग द्वारा मीटर से छेड़छाड़ करना प्रीपेड मीटर तेज चलने की शंका को बल देती है,विधुत विभाग के तिकड़म के खिलाफ सभी संगठन-दल साथ दें- सुरेन्द्र

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 23 नवंबर, 2021)। लगातार आंदोलन से उठ रही मांग को देखते हुए जिलाधिकारी- अधीक्षण अभियंता के पहल पर शहर के विवेक-विहार मुहल्ला में 21 नवंबर को 8+1 प्रीपेड एवं ई० मीटर का संयुक्त कंम्पेरेटिव डेमो विधुत विभाग की टीम द्वारा संघर्ष समिति के सदस्यों की उपस्थिति में किया गया । लोड डेमो के दौरान 30 मिनट में 8 सौ वाट का उषा कंपनी का रूम हीटर •4 के जगह •48 अर्थात •08 अधिक रिडिंग उठा ।

समिति के आपत्ति पर इस डेमो को एक सप्ताह बाद पुनः करने की घोषणा उपस्थित विधुत एसडीओ चंदन यादव ने की साथ ही 28 नवंबर को 11-12 बजे सार्वजनिक रूप से रिडिंग कर डेमो खोलकर अधिकारियों को सूचना एवं संयुक्त पत्र से प्रेस विज्ञप्ति जारी करने का निर्णय लिया गया था ।


इसी बीच बगैर कोई सूचना या जानकारी दिये विधुत विभाग की चार सदस्यीय टीम 22 नवंबर को 1-4 बजे के बीच डेमोयुक्त घरों में जा-जाकर मीटर को छेड़ते दिखे । यह मामला सीसीटीवी में कैद के साथ इसके प्रत्यक्षदर्शी गवाह भी मौजूद है । विभाग का यह कदम समझौता वार्ता के विपरित एवं मीटर तेज चलने की आशंका को बल देता है।

अत: मामले की उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर जांच, दोषियों पर कार्रवाई, प्रीपेड मीटर लगाने पर तत्काल रोक एवं श्रीमान समेत अन्य वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में पुनः प्रीपेड एवं ई० मीटर का अतिरिक्त डेमो कर मीटर तेज चलने की आशंकाओं को दूर करने की मांग अधिकारियों से की गई ।


 

संघर्ष समिति के संयोजक, चर्चित बिजली आंदोलनकारी सह भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार को शिकायती सह मांगों से संबंधित आवेदन मंगलवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं अधीक्षण विधुत अभियंता राजेश पंकज को अलग- अलग देने के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त आशय की जानकारी दी । सुरेन्द्र ने विधुत विभाग के तिकड़म के खिलाफ जिले के सभी संगठनों एवं दलों से जारी आंदोलन को व्यान, प्रेस रिलीज देकर सहयोग देने की अपील की है ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित