समस्तीपुर में बढ़ रहा बाढ़ का खतरा नदी में पानी बह रहा खतरे के निशान से एक मीटर नीचे

समस्तीपुर में बढ़ रहा बाढ़ का खतरा नदी में पानी बह रहा खतरे के निशान से एक मीटर नीचे

बुढ़ी गंडक नदी की पानी लगातार बढ़ने से समस्तीपुर में बढ़ा बाढ़ का खतरा 

बाढ़  को लेकर जिलाधिकारी ने किया पदाधिकारियों के साथ बैठक 


समस्तीपुर, बिहार ( देश प्राण जिलासंवाददाता 18 जुलाई,2020 ) । समस्तीपुर जिले में बहने वाली बुढ़ी गंडक नदी के साथ ही करेह,बागमती इत्यादि नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है । जिसके कारण जिले के रोषड़ा मिर्जापुर, जठमलपुर, मगरदही बांध, पर खतरा मडराने लगा है । जल स्तर अभी खतरे के निशान से एक मीटर नीचे बह रहा है । समस्तीपुर के जिलाधिकारी ने तटबंधों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का आदेश निर्देश किया निर्गत । नेपाल के बराज से पानी छोड़े जाने के कारण बिहार की नदियों में जलस्तर अप्रत्याशित रूप से बढ़ गया है । वहीं कल्याणपुर प्रखंड के नामापुर पंचायत वासी बाढ़ के पानी से घिर चुके हैं । लगातार सुरक्षात्मक कदम बढ़ाया जा रहा है । तटबंधों की सुरक्षा के लिऐ बाढ़ नियंत्रण विभाग को दिशा निर्देश जारी किया गया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Comments