वाटर वेज बांध पर बना स्लुइस गेट से पानी रिसाव होने से निकटतम निचले स्थानों पर बने घरों में कर रहा पानी प्रवेश
वाटर वेज बांध पर बना स्लुइस गेट से पानी रिसाव होने से निकटतम निचले स्थानों पर बने घरों में कर रहा पानी प्रवेश
रहन-सहन में हो रहीं हैं ग्रामीणों को काफी कठिनाई
रोषड़ा ब्यूरो बिपिन कुमार की रिपोर्ट
रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जुुुलाई,2020 ) । रोषड़ा अनुमंडल के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत मामूरपुर के वार्ड नंबर 2 मेें वाटर वेज बांध पर बना स्लूईस गेट से पानी रिसाव होने के कारण कई घरों मेंं नदी का गंदा पानी घुस गया है । फुस के घर में पानी घुसने से लोगों को दैनिक जीवन यापन रहन-सहन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । वहीं माल मवेशी का चारा खिलाने में भी काफी दिक्कत हो रही है । स्थानीय लोगों ने प्रखंड प्रशासन से अविलंब पानी रिसाव को रोकने का आग्रह किया गया है । बताया जाता है कि स्लूईस गेट के सामने वाला निचले इलाकों में बाला यादव , कामेश्वर यादव, मक्केश्वर यादव, अर्जुन मुखिया, लालन मुखिया, पवन मुखिया, अमरजीत मुखिया एवं अन्य लोगों के घरों में पानी घुसा हुआ है । इनलोगों ने प्रखंड प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन से मदद की गुहार प्रेस के माध्यम से लगाते हुए कहा कि हमलोगों को स्लुइस गेट से होने वाले पानी की रिसाव से बचाया जाऐ अन्यथा रहन- सहन दुर्लभ हो जाएगा । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुुुमार वर्मा द्वारा बिपिन कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments