चन्दौली पोखरा उड़ाही में धान्धली को लेकर जिलाधिकारी व उच्चाधिकारी से की लिखित शिकायत

चन्दौली पोखरा उड़ाही में धान्धली को लेकर जिलाधिकारी व उच्चाधिकारी से की लिखित शिकायत

पुर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह, सरपंच व मुखिया पति उमेश सहनी की मिलीभगत से होती है मिट्टी की अवैध बिक्री:- हरेराम चौधरी

उजियारपुर संवाददाता रूपेश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट

पुर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह, सरपंच व मुखिया पति उमेश सहनी की मिलीभगत से मिट्टी की अवैध खनन कर एम एन डी कालेज कैम्पस में गिराया जा रहा है ।


 उजियारपुर/समस्तीपुर ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज कार्यालय  09 जून,2020 ) । उजियारपुर प्रखंड के रामचन्द्रपुर अंधैल पंचायत में लघु सिंचाई विभाग द्वारा चन्दौली पोखरा की उड़ीही में हो रहे धांंधली व मिट्टी की अवैध खनन व बिक्री को लेकर जिलाधिकारी व संबन्धित अन्य उच्चाधिकारी से लिखित शिकायत पंचायत के कर्मठ व्यक्ति हरेराम चौधरी ने की है । श्री चौधरी के अनुसार पुर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह,सरपंच व मुखिया पति उमेश सहनी की मिलीभगत से मिट्टी की अवैध खनन कर एम एन डी कालेज कैम्पस में गिराया जा रहा है साथ ही पंचायत से बाहर पतैली पंचायत सरकार भवन में भी मिट्टी जा रही है जो लगभग 450 प्रति टेलर के हिसाब से बिक रही है । इन्होनें यह भी कहा की हर हर में गलत करने वालों को जेल जाना ही पड़ेगा हम हर ठोस सबूत पेश कर रहे हैं। वहीं उप मुखिया पति उदय शंकर चौधरी ने बताया कि यह पोखरा वार्ड सात में हैं और यहाँ की मिट्टी  एम एन डी कालेज में जा रही है जो लिस्ट आफ वर्क पहले से मनरेगा योजना में फाईल खुला है इतनी ही नहीं पतैली पूर्वी पंचायत के पंचायत सरकार भवन पे भी यहीं से मिट्टी जा रही है जो कि अवैध कार्य है । ग्रामीण अर्जुन सहनी ने भी गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि मिट्टी का दुरुपयोग पे पूर्ण रूप से रोक लगे गांव के सड़क व देवस्थान में मिट्टी डाली जाये मौके पे पंचायत समिति पति उमेश प्रसाद सिंह ने भी खेद प्रकट करते ऐसे अवैध काम का विरोध किया इस संबन्ध में लघु सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता से जब फोन के माध्यम से पुछा गया तो उन्होंने अविलंब कार्रवाई की बात बताई । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा रूपेश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh Kumar verma 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित