कोरेन्टाईन सेंटर में निकला साँप लोगोंं मेंं छाई दहशत लगाई सुरक्षा की गुहार
कोरेन्टाईन सेंटर में निकला साँप लोगोंं मेंं छाई दहशत लगाई सुरक्षा की गुहार
समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट
एक दो नहीं तीन-तीन सांप निकलने से मचा हड़कंप
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 जून,2020 ) । जिले के कोरेन्टाईन सेंटर में निकला साँप लोगोंं मेंं छाई दहशत लगाई सुरक्षा की गुहार । मिली जानकारी के मुताबिक़ समस्तीपुर जिला के गोही क्वारेंटाईन सेंटर में निकला साँप एक नहींं दो नहींं 3 सांप और भी कई हो सकते है । आखिर इस हालत में तो वहां रहने वाले लोगो की जान का खतरा काफी बढ़ जाता है और इस तरह की घटना से सभी लोग काफी दहशत में है।अधिकारियों को चाहिए कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए साफ सफाई का काम करवाने की कार्यवाई करें ताकि कोरेन्टाईन में रहने वाले लोग भयमुक्त रह सके अन्यथा जान बचाने के लिए कोरेन्टाईन सेंटर से भाग भी सकते है जिससे समाज और परिवार के लोगो पर कोरोना का खतरा मंडराने लगेगा। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments