सीतामढ़ी क्वारेंटाईन सेंटर में आवासित लोगों ने प्रशासनिक कुव्यवस्था के खिलाफ सेंटर से बाहर आकर किया जमकर हंगामा

सीतामढ़ी क्वारेंटाईन सेंटर में आवासित लोगों ने प्रशासनिक कुव्यवस्था के खिलाफ सेंटर से बाहर आकर किया जमकर हंगामा

         कुव्यवस्था के खिलाफ कोरेंटाईन लोगों ने सड़क पर धरना दिया


सीतामढ़ी जिला संवाददाता राहुल कुमार की रिपोर्ट



मौजूद पुलिस प्रशासन बना मुकदर्शक



हंगामा शुरू होने के बाद उक्त स्थल पर मचा अफरातफरी का माहौल, सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस



सीतामढ़ी, बिहार (जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 मई,20 ) । सीतामढ़ी शहर में संचालित श्री राधे कृष्ण गोयनका कॉलेज के साथ ही श्री लक्ष्मी कॉलेज में आवासित कोरेंटाईन लोगों द्वारा दोनों क्वॉरेंटाइन सेंटर में शुक्रवार की सुबह रह रहे लोगों ने जबरदस्त हंगामा किया । उक्त लोगों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में कु-व्यवस्था का आरोप लगाते हुए सेंटर से बाहर निकल कर सड़क पर प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुऐ जमकरहंगामा किया।
मिली जानकारी के मुताबिक सीतामढ़ी शहर के बीच में मेन रोड किनारे स्थित दोनों कॉलेजों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है । इनमें सैकड़ों लोग रह रहे हैं । इन लोगों का आरोप है कि उन्हें 04 दिन से केवल नाश्ता दिया जा रहा है । इन लोगों ने सामूहिक रूप में बताया कि खाना अगर मिल भी जाए तो बासी खाना मिलता है । रात में उन्हें मच्छर काटता है, लेकिन मच्छरदानी की कोई व्यवस्था नहीं है । कई बार अधिकारियों से लेकर संचालन कर्ता से लाख शिकायत करने पर कोई अधिकारी नहीं सुन रहे हैं ।


 बाध्य होकर आखिर में तंग आकर हमलोग सड़क पर उतर गए और सुबह मिले नाश्ते में लिट्टी को सड़क पर फेंक प्रशासन से कुव्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग कर रहें है । उक्त घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया । उक्त हंगामा की सूचना किसी ने सीतामढ़ी नगर थाना को दी । 

सीतामढ़ी नगर थाना के कुछ पुलिस कर्मी आए लेकिन लोगों की भीड़ के आगे बेबस नजर आए । क्वारेंटाईन सेंटर के लोगों द्वारा हंगामा किऐ जाने की सूचना जिला प्रशासन को होने के बाद भी उक्त मौके पर कोई भी प्रशासन के वरीय अधिकारी नहीं पहुंचें जिससे आन्दोलित मजदूरों का आक्रोश बढ़ रहा था। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राहुल खन्ना की रिपोर्ट प्रकाशित । 
Published by Rajesh kumar verma 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित