पानी में से ईंट निकालने के दरम्यान डूबने से हुई 45 वर्षीय युवक की मौत
पानी में से ईंट निकालने के दरम्यान डूबने से हुई 45 वर्षीय युवक की मौत
जनक्रान्ति कार्यालय से संवाददाता छोटू कुमार की रिपोर्टरोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 अक्टूबर, 2020 ) । रोषड़ा अनुमंडल अंतर्गत रोषड़ा प्रखंड के रहुआ गांव में पानी में से ईंट निकालने के दरम्यान डूब जाने के कारण 45 वर्षीय युवक की मौत हो गई । उक्त मजदूर के डूबने की खबर फैलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठी हो गई ।
ग्रामीणों द्वारा किसी तरह युवक को पानी से निकाला गया । लेकिन उसकी मौत पहले ही हो चुका था । जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दिया गया । मिली जानकारी के अनुसार बताते हैं की रोषड़ा प्रखंड के रहुआ गांव में गहरे पानी में रखे हुऐ ईंट को निकालने के क्रम में 45 वर्षीय युवक नूर मोहम्मद की मौत हो गई । नूर मोहम्मद के पिता सुल्तान रहुआ पंचायत के वार्ड नं० 11 निवासी बताऐ जाते है ।
वहीं मृतक की पत्नी आबिदा खातून का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । मृतक अपने पीछे पांच पुत्र और दो पुत्री क्रमशः 21 साल और 15 साल की है जो बेसहारा हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना से एस आई गंगा प्रसाद महतो मौकाऐ घटना स्थल पर पहूंच कर शव का पंचनामा करते हुऐ सदर अस्पताल अंतपरीक्षण हेतू भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया ।
समस्तीपुर प्रधान कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा रोषड़ा संवाददाता छोटू कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । Published by Jankranti.....
Comments