11 हजार हाई वोल्टेज के विधूत तार के टूटकर गिर जाने के कारण विधूत प्रवाहित रहने से तीन मवेशियों की करेंट लगने से हुई मौके पर मौत

11 हजार हाई वोल्टेज के विधूत तार के टूटकर गिर जाने के कारण विधूत प्रवाहित रहने से तीन मवेशियों की करेंट लगने से हुई मौके पर मौत 

जनक्रान्ति कार्यालय से खगड़िया ब्यूरों चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट 


तीन मवेशी की विधूत तार के सम्पर्क में आने के कारण हुई दर्दनाक मौत

खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 नवंबर, 2020 )। 11 हजार हाई वोल्टेज के विधूत तार के टूटकर गिर जाने के कारण विधूत प्रवाहित रहने से तीन मवेशियों की करेंट लगने से हुई मौके पर मौत । मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि बीती रात करीब 11:30 बजे रात्री में शुम्भा पंचायत के डीह टोला में अचानक 11 हजार हाई वोल्ट बिजली के तार गल कर गिरने से सुरेश सिंह-पिता स्व जयनारायण सिंह के तीन मवेशियों की मौत मौके पर हो गया है। 

जबकि मवेशियों को बचाने के क्रम में मवेशी मालिक सुरेश सिंह भी बुरी तरह से जख्मी हो गये है। बताया जाता है कि यह घटना कोई नया नहीं है । इससे पहले भी मराईन स्थान टोला में भी इसी तरह रात हाई वोल्टेज तार गल कर गिर गई।इस तरह बार-बार घटना बिजली विभाग की लापरवाही दर्शाती है।इधर मवेशी मालिक ने सरकार से मुआवजा की मांग किया है। 

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments