प्रेम में पागल लड़की लड़के संग घर से हुई फरार शंका पर ग्रामीणों ने पकड़ लड़की को किया अभिभावक को सुपूर्द लड़का हुआ मौके से फरार

 प्रेम में पागल लड़की लड़के संग घर से हुई फरार शंका पर  ग्रामीणों ने पकड़ लड़की को किया अभिभावक को सुपूर्द लड़का हुआ मौके से फरार


जनक्रांति कार्यालय से राज्य ब्यूरो चीफ पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट


      प्रेम प्रसंग में दिवानी हुई होली दिन घर से फरार

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 मार्च, 2022) । समस्तीपुर जिला के सिंघिया प्रखंड के कुंडल 1 पंचायत के मामूरपुर गांव में शाम में लड़का लड़की प्रेम प्रसंग के मामले में अपने अपने घर से फरार हुए थे।

शक के दृष्टि से ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ा पूछने पर पता चला लड़की सपना कुमारी ग्राम काले एवं रोशन पासवान ग्राम करसोली का रहने वाला था । ग्रामीणों ने स्थानीय सरपंच को खबर किया ।

मौके पर सरपंच पति मोहन सिंह पहुंचकर मामला का जायजा लेते हुए लड़की का उम्र 18 से कम होने के कारण एकरनामा बनाकर सकुशल उसके परिवार जनों को सौंप दिया गया । इसी बीच लड़का भागने में सफल रहा। इस प्रकार एक अनहोनी घटना से दोनों परिवार को बचा लिया गया। इस बाबत ग्रामीणों ने सरपंच पति मोहन सिंह को धन्यवाद दिया।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों में वार्ड सदस्य पति गंगा सागर यादव, पंच सदस्य पति विष्णुदेव यादव, मिथिलेश यादव, जदयू मीडिया सेल मनीष कुमार यादव, पत्रकार पिंकेश कुमार पप्पु, नितेश सिंह, लखींदर यादव आदि उपस्थित थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments