"सड़क निर्माण में घोर अनियमितता" बरतने का ठीकेदार पर ग्रामीणों ने लगाया आरोप
"सड़क निर्माण में घोर अनियमितता" बरतने का ठीकेदार पर ग्रामीणों ने लगाया आरोप
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
सड़क मार्ग निर्माण के दरम्यान पुलिया निर्माण में धांधली
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 जनवरी, 2021 ) । "सड़क निर्माण में घोर अनियमितता" बरतने का ठीकेदार पर ग्रामीणों ने लगाया आरोप । बताया जाता है कि समस्तीपुर जिलाअंतर्गत सिंघिया प्रखंड के कर्पुरी चौक भाया डुमरा हरदिया तक मुख्य सड़क का निर्माण कर रहे निर्माण एजेंसी द्वारा अत्यंत घटिया सड़क पुलिया का निर्माण करते देख ग्रामीण द्वारा पूछा गया तब संबंधित अधिकारी द्वारा अभद्र वाणी का प्रयोग करते हुए क्षेत्रीय लोगों को भाग जाने का फरमान सुनाया गया ।
बताया जा रहा है की ग्राम पाथो बेलाही में जो सड़क निर्माण का पुल बनाया जा रहा है । वह नियमानुसार नहीं है किंतु ठेकेदार एवं उनके सहयोगी द्वारा अमानवीय व्यवहार को देखते हुए समाजसेवी नजरे आलम सिद्दीकी ने प्रेस के माध्यम से प्रशासन को हस्तक्षेप कर उचित और नियमानुसार कार्य करवाने का आग्रह किया है ।
उन्होंने कहा है की यह क्षेत्र बाढ़ प्रभावित है और देखा गया है कि पानी भरे गड्ढे में सीमेंट बालू कंक्रीट इत्यादि डालकर पीलर का निर्माण करने के कारण निर्मित पुलिया कभी भी ध्वस्त हो सकता है । ठीकेदार के द्वारा किऐ जा रहे कार्य में सुधार लाया जाए ।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments