हर घर जल नल योजना में ग्रामीणों ने लगाया भारी अनियमितता बरतने का आरोप नल कनेक्शन तो है लेकिन जल उपलब्ध नहीं
हर घर जल नल योजना में ग्रामीणों ने लगाया भारी अनियमितता बरतने का आरोप नल कनेक्शन तो है लेकिन जल उपलब्ध नहीं
नल कनेक्शन तो है लेकिन जल उपलब्ध नहीं ग्रामीणों का आरोप
जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट
खगड़िया,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 दिसम्बर, 2020 ) । खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड अंतर्गत बहादुरपुर पंचायत के वार्ड नं० 03/04/06 में नल जल योजना की पूरी स्थिति खराब है । जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए बहुत ही परेशानी झेलना पड़ता है । नल लगने के बाद बाबजूद पानी नहीं आ रहा है ।पानी की भारी समस्या ग्रामीणों को है । ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड सदस्य द्वारा तो पाईप व नल लगा दिया गया लेकर जल की व्यवस्था अभी तक नहीं किया है । जिसके कारण पीने की पानी लोग चापाकल से दूषित पानी पीने को मजबूर है । सरकारी घोषणा सिर्फ हवा हवाई घोषणा बना हुआ है।
जब हमारे संवाददाता द्वारा पंचायत के वार्ड में नल से जल का निरीक्षण किया गया तो पाया गया की पाईप तो घर तक है । नल कनेक्शन भी दिया गया है । लेकिन नल से जल नदारद है । ग्रामीणों ने मुखिया सहित पंचायत सचिव वार्ड सदस्य पर योजना में भारी अनियमितता बरतने का आरोप लगाया ।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments