ग्रामीणों पर मारपीट कर सोने की चैन के साथ 40 हजार रुपये छीन लेने का आरोप लगाते हुए जख्मी महिला ने लगाई थाने से प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार

 ग्रामीणों पर मारपीट कर सोने की चैन के साथ 40 हजार रुपये छीन लेने का आरोप लगाते हुए जख्मी महिला ने लगाई थाने से प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार


जनक्रांति कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट


सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में मारपीट से जख्मी ससुर -पुतोहू की हो रही है गहन चिकित्सा

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 जनवरी, 2022 ) । समस्तीपुर सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में मारपीट के बाद अपना और अपने ससुर देवर का इलाज कराने के दरम्यान पीड़ित महिला ने मारपीट कर सोने की चैन के साथ 40 हजार रुपये छीन लेने का ग्रामीण पर आरोप लगाते हुए नगर थाने से गुहार लगाई है। बताते हैं की मंजू देवी उम्र 32 वर्ष पति प्रमोद कुमार दास ग्राम फतेहपुर वाले वार्ड नंबर 06 थाना ममुसरीघरारी जिला समस्तीपुर निवासी ने पुलिस अवर निरीक्षक रघुनाथ राय, नगर थाना समस्तीपुर द्वारा प्रतिनियुक्त सदर अस्पताल समस्तीपुर के समक्ष दिनांक 03 जनवरी 2022 समय 2:00 सदर अस्पताल समस्तीपुर के आपातकालीन वार्ड में अपना फर्द ब्यान दर्ज करवाते हुए बताई की मैं मंजू देवी उम्र करीब 32 वर्ष पति प्रमोद कुमार दास ग्राम फतेहपुर वाले वार्ड नंबर 06 थाना मुसरीघरारी जिला समस्तीपुर का निवासी हूं ।

आज दिनांक 03 जनवरी 2022 को समय करीब 2:00 बजे दिन में इलाज के क्रम में सदर अस्पताल समस्तीपुर में अपने परिजन के साथ आप पुलिस पदाधिकारी के समक्ष मैं अपना ब्यान देती हूं कि आज दिनांक 03 जनवरी 2022 को करीब 10:00 बजे में मैं जब अपने घर के पीछे बथान में काम कर रही थी कि हमारे पड़ोसी लालबाबू दास उम्र करीब 22 वर्ष वो उपेंद्र दास उम्र करीब 26 वर्ष वो गुलाबदास उम्र करीब 24 वर्ष तीनों के पिता स्वर्गीय राम दयाल दास ग्राम फतेहपुर वाले वार्ड नंबर 06 थाना मुसरीघरारी समस्तीपुर हैं के द्वारा हमारे घर में बने बथान में आए और हम को गाली गलौज देने लगे तो हमने उनके गाली गलौज का विरोध किया तो लालबाबू दास हमारा हाथ पकड़ कर जमीन पर पटक दिया तथा हमको जमीन पर पटक कर लात- मुक्का से मारना पीटना शुरू कर जख्मी कर दिया तथा हमारे साड़ी - ब्लाउज को घींचकर फाड़ दिया और मुझे अर्द्ध नग्न कर दिया ।

इतना ही नहीं  गुलाबदास ने हमारे गर्दन से सोने का चक्की जिसका कीमत करीब ₹30000 रूपये है छीन लिया । हमको मार खाते देख कर हमारे ससुर रामचंद्र दास तथा देवर विनोद कुमार दास बचाने आए तो गुलाब दास हमारे देवर विनोद कुमार दास को लोहे की रॉड से मार बाएं हाथ की उंगली भी तोड़ दिया । इतना ही नहीं उपेंद्र दास हमारे ससुर रामचंद्र दास को  मारना पीटना शुरू कर बुरी तरीकें से जख्मी कर दिया ।

इसके साथ ही उपेंद्र दास ने हमारे देवर की पॉकेट से ₹40000 रूपये था उसे भी निकाल लिया और वहीं गुलाब दास ने हमारे देवर के गर्दन से सोने का चैन जिसका कीमत तकरीबन ₹50000 है वह भी छीन लिया । हो हल्ला की आवाज पर गांव के लोग आए तो मेरा जान बच सका तथा  हम सभी घायलों को ग्रामीणों के द्वारा घायलावस्था में इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया जहां अभी चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है ।

उपरोक्त घटना से संबंधित आरोप नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रघुनाथ राय के समक्ष दिया गया । जिसे नगर थाना से  मुसरीघरारी थाने को घटना थाना क्षेत्र मुसरीघरारी थाना का देखते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतू अग्रसारित कर दिया गया है। ब्यान आवेदन की जांचोपरांत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही करने की प्रक्रिया की जाएगी । उपरोक्त बातें सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में इलाज करवा रहें जख्मी विनोद कुमार दास ने जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन को बताया कि हमारे ग्रामीण गुलाब दास, लालबाबू दास इत्यादि ने बेवजह हमारे भाभी और पिता के साथ ही हमारे साथ मारपीट करते हुऐ गले से सोने की चैन के साथ ही नगद रूपये पॉकेट से निकाल लिया ।

ऐ सभी गांव में अवैध शराब खरीद बिक्री किया करते है । विगत दिनों में हमारे यहां मृत्यु भोज का आयोजन किया गया था जिसमें नहीं बुलाऐ जाने को लेकर हमारे साथ ही हमारे परिवार के साथ मारपीट की घटना के साथ ही छिनैती किया गया है । जिसकी शिकायत नगर थाना से की गई है और फर्द ब्यान दर्ज करवाते हुऐ प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाया गया है ।

 
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित