यात्रा वृतांत :- समस्तीपुर से जनकपुर धाम (नेपाल ) का राम-सीता के विवाहोत्सव (विवाह पंचमी ) पर जनक्रांति परिवार ने किया मंदिर परिसर का भ्रमण

 यात्रा वृतांत :-

समस्तीपुर से  जनकपुर धाम (नेपाल ) का राम-सीता के विवाहोत्सव (विवाह पंचमी ) पर जनक्रांति परिवार ने किया मंदिर परिसर का भ्रमण

जनक्रांति कार्यालय से सचिन राज कार्यालय संवाददाता की रिपोर्ट



मिथिला रीति रिवाज के अनुसार भगवान श्रीराम का हुआ परिछन बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु,शाम में नगर के हजारों लोग विवाहोत्त्सव समारोह में हुऐ शामिल 


समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 दिसम्बर, 2021)। जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन प्रकाशन परिवार के सदस्यों द्वारा भगवान श्री राम के विवाहोत्सव समारोह के अवसर पर जनकपुर धाम ( नेपाल ) की यात्रा ट्रैन व बस द्वारा समस्तीपुर से जयनगर होते हुए जनकपुर धाम ( नेपाल ) तक किया गया ।

रास्ते भर रेलगाड़ी में मिथिला सांस्कृतिक गीत श्रद्धालु महिलाओं द्वारा गाया गया जिसपर श्रद्धालु महिला-पुरूष झूमते रहें। रेल यात्रा उपरांत जयनगर से बस द्वारा बिहार-नेपाल के झटही बोर्डर होते हुऐ जनकपुर धाम ( नेपाल ) तक की यात्रा हर्षोल्लास पुर्ण वातावरण में जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन प्रकाशन परिवार से लालबाबू राय, पवित्री देवी, मंदो देवी, मिथिलेश देवी के साथ ही प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा संग मिसेज पूनम वर्मा ने तय किया ।

हजारों श्रद्धालु महिलाओं की भीड़ मंदिर परिसर के साथ साथ चहूंओर विराजमान थी। बताते हैं कि नेपाल के जनकपुरधाम में बुधवार को श्रीराम जानकी विवाह पंचमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।

मिथिला के रीति रिवाज के साथ मर्यादा पुरूषोतम राम व माता जानकी का विवाह संपन्न हुआ, इस दौरान उपस्थित महिलाओं ने भगवान श्रीराम का परिछन किया, व प्रभु श्रीराम माता सीता के गले में वरमाला पहनायी । बताते हैं कि श्री राम सीता के विवाह महोत्सव में पूरा जनकपुरधाम झूम रहा है, हर ओर पुष्प की बारिश, हर ओर से माता सीता भगवान श्री राम के जयकारा, पिवहर गीत रामधुन से पुरा जनकपुरधाम गुंजायमान हो रहा है ।

हजारों की संख्या में जूटे महिला-पुरुष लोग हे राम हे राम  करते हुए माता सीता व श्रीराम के दर्शन  को ब्याकुल दिख रहे थे ।  ऐतिहासिक बारहवीधा मैदान में श्रीराम सीता का विवाह महोत्सव बुधवार को धूमधाम से संपन्न हुई । इससे पूर्व बारहवीघा  मैदान में भगवान राम की मैदान परिसर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।

इस दौरान जानकी मंदिर श्रीराम मंदिर रणभूमि श्रीराम सीता के विवाह महोत्सव में पूरा जनकपुरधाम झूम रहा है,इस दौरान जानकी मंदिर श्रीराम मंदिर रणभूमि समेत पूरे जनकपुर धाम में हेलीकॉप्टर से पुष्प की वर्षा की गई । स्वंयवर के समय बाराती और सराती पक्ष की ओर से हंसी-मजाक व्यंग -अबीर लगाने का दौर भी चला । वहीं सभी साधु संतों ने माता सीता श्रीराम के डोली को उठाकर जयकारा करते हुए सात फेरों की रश्म भी कराया । पुरा माहौल सीताराम मय गुंजायमान रहा ।

नेपाल की शाही सेना पूरी तरह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकन्ना रही । पूरे जनकपुर धाम में इस पावन अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु लोगों ने माता सीता व श्रीराम के ऊपर पुष्प वर्षा की । इस अवसर पर नगरवासियों ने संध्या में दीपावली मनाई,जानकी मंदिर के प्रांगण में बने विवाह मंडप को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया था ।

मंदिर के प्रांगण में फूलों से सुसज्जित विवाह मंडप में मैथिली विधि-विधान से राम -सीता का विवाह संपन्न हुआ। शोभायात्रा में देश विदेश से आए संतों के साथ हजारों श्रद्धालु शामिल थे ।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित