आईकॉनिक वीक समारोह एवं क्रेडिट आउटरीच ऋण शिविर कार्यक्रम का एसडीएम रविंद्र कुमार दिवाकर ने किया दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन

 आईकॉनिक वीक समारोह एवं क्रेडिट आउटरीच ऋण शिविर कार्यक्रम का एसडीएम रविंद्र कुमार दिवाकर ने किया दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन 


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


समस्तीपुर कृषि प्रधान जिला है, इसलिए कोल्ड स्टोरेज कि अधिक संभावनाएं है। अग्रणी बैंक होने के नाते यूनियन बैंक इस पर कार्यरत है : समीर कुमार साईं

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 जून,2022)। जननायक कर्पूरी सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न शासन सुधारों को प्रदर्शित करने वाला एक प्रमुख कार्यक्रम के अंतर्गत वित्त मंत्रालय एवं काॅरपोरेट मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आईकॉनिक वीक समारोह एवं क्रेडिट आउटरीच ऋण शिविर का उद्घाटन एसडीएम रविंद्र कुमार दिवाकर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

उन्होंने आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी बैंक एक छत के नीचे अपना काउंटर लगाकर ग्राहकों का ऋण स्वीकृत करने का काम किया है।

जिला प्रशासन बैंकों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है। इस कार्य के लिए सभी बैंकों की  सराहना करते हुए एलडीएम को साधुवाद दिया।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख समीर कुमार साईं ने कहा कि समस्तीपुर कृषि प्रधान जिला है। इसलिए कोल्ड स्टोरेज कि अधिक संभावनाएं है।

अग्रणी बैंक होने के नाते यूनियन बैंक इस पर कार्यरत है, साथ ही स्वयं सहायता समूह के लोगों को ऋण देकर इस क्षेत्र की महिलाओं को आगे बढ़ाने पर बल दिया।

नारी सशक्तिकरण पर चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार के लिए बैंकों को ज्यादा से ज्यादा ऋण प्रदान करने का अपील किया।

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश प्रसाद ने कहा कि सभी बैंक वित्तीय समावेशन में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।

जिससे कि अंतिम व्यक्ति तक पहुंच बन रही है। इस अवसर पर सभी बैंकों द्वारा कुल 126 करोड़ का ऋण वितरण किया गया।

कार्यक्रम का संचालन यूनियन बैंक के सहायक प्रबंधक प्रियंका कुमारी ने किया। मौके पर जिला योजना पदाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक पी.के. सिंह, बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक राजेश्वर सिन्हा, बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक अशोक सिंह, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक अजीत कुमार झा, यूनियन

बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक सुनील कुमार, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक मनोज कुमार, ओमप्रकाश सिंह, एलडीएम कार्यालय प्रबंधक विकास कुमार, सभी बैंकों के पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित। 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित