समस्तीपुर नगर पुलिस की तत्परता से लूटपाट की घटना होने से पहले ही दो अपराधी को कर लिया गया गिरफ्तार

 समस्तीपुर नगर पुलिस की तत्परता से लूटपाट की घटना होने से पहले ही दो अपराधी को कर लिया गया गिरफ्तार

जनक्रांति कार्यालय से स्टेट विधि चीफ ब्यूरो रवि शंकर चौधरी अधिवक्ता


नगर थाना पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि 27 अक्टूबर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शहर के चीनी मील चौक पर कुछ बदमाश किसी व्यापारी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने को लेकर जमा हैं ।

छापेमारी के दरम्यान कल्याणपुर थाना के भागीरथपुर नौरंगा निवासी हैदर अली के पुत्र रुखसार उर्फ कामरान हैदरी भागने में सफल रहा।

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 अक्टूबर, 2021) । समस्तीपुर शहर के चीनी मील चौक से दो अपराधी गिरफ्तार किये गए जो किसी व्यापारी के साथ करने वाले थे लूटपाट । अप्रिय घटना को भी दे सकते थे अंजाम । एक लोडेड पिस्टल भी गिरफ्तार अपराधी के पास से हुआ बरामद। मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय और नगर थाना पुलिस की तत्परता से शहर के एक व्यापारी को लूटने से बाल-बाल बचा लिया गया। 


गुरुवार को नगर थाना पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि 27 अक्टूबर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शहर के चीनी मील चौक पर कुछ बदमाश किसी व्यापारी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने को लेकर जमा हैं । सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय के नेतृत्व में नगर थाना की पुलिस के द्वारा सूचना के सत्यापन को लेकर की गई छापेमारी में कल्याणपुर थाना के वासुदेवपुर निवासी मनोज कुमार के पुत्र अंकित कुमार, चकमेहसी थाना के बेलसंडी निवासी सोमन सहनी के पुत्र प्रविंद्र कुमार को एक देसी पिस्टल और चार जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। इस दौरान कल्याणपुर थाना के भागीरथपुर नौरंगा निवासी हैदर अली के पुत्र रुखसार उर्फ कामरान हैदरी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से पुलिस ने एक पल्सर मोटरसाइकिल और एक ओप्पो का मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार विस्तृत पूछताछ और की गई छानबीन में पुलिस को पता चला कि अंकित कुमार कल्याणपुर थाना क्षेत्र में हुए किसी लूटकांड में इसी वर्ष जेल गया था और कुछ ही दिन पूर्व जेल से बाहर आने के बाद अन्य सहयोगी साथियों के साथ मिलकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था और इसी को लेकर वह सब एकत्र हुए थे। पुलिस के अनुसार बदमाश शहर के एक व्यापारी जो दुकान बंद कर स्कूटी से अपने घर को जाते हैं को निशाना बनाने की फिराक में थे।



जिसे नगर थानाध्यक्ष और नगर थाना के पुलिस ने कामयाब नहीं होने दिया। पुलिस के द्वारा नगर थाना में इसको लेकर मामला भी दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और इसमें सम्मिलित अन्य अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के बारे में पता कर रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल और चार जिंदा गोली भी बरामद किया है। जिससे इनकार नहीं किया जा सकता कि बदमाश लूटपाट के दौरान किसी अप्रिय घटना को भी अंजाम दे सकते थे। लेकिन नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय के तत्परता से बदमाशों के मंसूबों पर पानी फिर गया और एक बड़ी घटना होते-होते टल गई। छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सह नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय, पुअनि सुनील कुमार, पुअनि नरेंद्र कुमार सिंह, पुअनि संदीप पाल, सिपाही अखिलेश और अरविंद शामिल थे।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा स्टेट विधि चीफ ब्यूरो रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।






Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित