समस्तीपुर नगर पुलिस की तत्परता से लूटपाट की घटना होने से पहले ही दो अपराधी को कर लिया गया गिरफ्तार
समस्तीपुर नगर पुलिस की तत्परता से लूटपाट की घटना होने से पहले ही दो अपराधी को कर लिया गया गिरफ्तार
जनक्रांति कार्यालय से स्टेट विधि चीफ ब्यूरो रवि शंकर चौधरी अधिवक्तानगर थाना पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि 27 अक्टूबर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शहर के चीनी मील चौक पर कुछ बदमाश किसी व्यापारी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने को लेकर जमा हैं ।
छापेमारी के दरम्यान कल्याणपुर थाना के भागीरथपुर नौरंगा निवासी हैदर अली के पुत्र रुखसार उर्फ कामरान हैदरी भागने में सफल रहा।
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 अक्टूबर, 2021) । समस्तीपुर शहर के चीनी मील चौक से दो अपराधी गिरफ्तार किये गए जो किसी व्यापारी के साथ करने वाले थे लूटपाट । अप्रिय घटना को भी दे सकते थे अंजाम । एक लोडेड पिस्टल भी गिरफ्तार अपराधी के पास से हुआ बरामद। मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय और नगर थाना पुलिस की तत्परता से शहर के एक व्यापारी को लूटने से बाल-बाल बचा लिया गया।
जिसे नगर थानाध्यक्ष और नगर थाना के पुलिस ने कामयाब नहीं होने दिया। पुलिस के द्वारा नगर थाना में इसको लेकर मामला भी दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और इसमें सम्मिलित अन्य अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के बारे में पता कर रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल और चार जिंदा गोली भी बरामद किया है। जिससे इनकार नहीं किया जा सकता कि बदमाश लूटपाट के दौरान किसी अप्रिय घटना को भी अंजाम दे सकते थे। लेकिन नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय के तत्परता से बदमाशों के मंसूबों पर पानी फिर गया और एक बड़ी घटना होते-होते टल गई। छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सह नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय, पुअनि सुनील कुमार, पुअनि नरेंद्र कुमार सिंह, पुअनि संदीप पाल, सिपाही अखिलेश और अरविंद शामिल थे।
Comments