कार्यपालक सहायक अपने अनिश्चित कालीन हड़ताल के पाँचवा दिन यज्ञ हवन कर जताया विरोध

 कार्यपालक सहायक अपने अनिश्चित कालीन हड़ताल के पाँचवा दिन यज्ञ हवन कर जताया विरोध

जनक्रांति कार्यालय से स्टेट विधि चीफ ब्यूरो रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट

       हवन कर जता रहे विरोध कार्यपालक सहायक

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय २० मार्च,२०२१ )। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आवाहन पर समस्तीपुर जिले के सभी कार्यपालक सहायक आज शुक्रवार के दिन अपने अनिश्चित कालीन हड़ताल के पाँचवे दिन भी अपनी पूरी ताकत के साथ डटे रहे। आज उन्होंने जिला अल्पसंख्यक कार्यालय, समस्तीपुर के प्रांगण में अपने धरनास्थल पर सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने हेतू महायज्ञ कर कार्यपालक सहायकों की माँग की पूर्ति हेतू भगवान् से प्रार्थना की एवं सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की।


इनकी मुख्य मांगे है कि शासी परिषद की 29 वीं बैठक दिनांक 05.02.2021 की कंडिका 6, 7, 8 एवं 9 में लिए गए निर्णय कार्यपालक सहायकों को Beltron से पुनः दक्षता परीक्षा लेकर आउटसोर्स किए जाने का विरोध सहित 8 सूत्री मांगों को लेकर  दिनांक 08.03.2021 एवं 09.03.2021को बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ (बेएसा), बिहार के आवाहन पर समस्तीपुर जिला सहित पूरे बिहार के कार्यपालक सहायकों द्वारा दो  दिवसीय सांकेतिक हड़ताल किया गया था।


इसके बावजूद भी सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। अंततोगत्वा सभी कार्यपालक सहायक दिनांक 15.03.2021 से अपनी मांग की पूर्ति होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश हुए, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार द्वारा की गई एवं सभा को संबोधित किया गया। उनके अलावा सभा को संबोधित  करने वालों में रोहित कुमार गुप्ता(जिला सचिव),  विकास कुमार कर्ण, प्रशांत कुमार,  अतुल कुमार,  रोहित कुमार, कुमार रितिक, अजीत कुमार, मनीष कुमार, ओम प्रकाश,  सुधांशु कश्यप,  देवेश शितेश, सुमन कुमार, मिथिलेश कुमार राय, शालू कुमारी , श्रीमती निधि, श्रीमती अर्चना कुमारी, सोनाली, नजमा प्रवीण, श्रीमती रेणु कुमारी, श्रीमती श्रुतिकीर्ति कुमारी, ज्योति कुमारी, जुली कुमारी, चंचल कुमारी, सुमन कुमारी, रंजीता कुमारी इत्यादि मुख्य थे। उपरोक्त जानकारी प्रेस मीडिया को बिहार कार्यपालक सहायक सेवा संघ(बेएसा), जिला इकाई- समस्तीपुर के द्वारा वाट्स एप के माध्यम से दिया गया। 


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिहार जनक्रांति कार्यालय से स्टेट विधि चीफ ब्यूरो रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित