टेंपो की ठोकर से हुआ एक युवक की जख्मी अवस्था में उपचार के दौरान मौत

टेंपो की ठोकर से हुआ एक युवक की जख्मी अवस्था में उपचार के दौरान मौत

हमारे कार्यालय संवाददाता की रिपोर्ट 

टेम्पो की ठोकर से एक व्यक्ति घायल इलाज के दरम्यान हुई मौत 

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 अगस्त, 2020 ) । ताजपुर प्रखंड अन्तर्गत बंगरा थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक एन ० एच ० 28 पर सोमवार की देर रात टेंपो की ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे नजदीकी रेफरल अस्पताल,ताजपुर में भर्ती किया गया जहां से युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया। जहां उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गई। 
   मृतक की पहचान जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के स्वर्गीय राजेंद्र महतो के पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गई है, जो काफी दिनों से मुर्गियाचक एनएच 28 के किनारे लाइन होटल चलाता था। घटना के वक्त लाइन होटल के समीप एनएच किनारे खड़ा था। इसी बीच पीछे से आ रहा एक ऑटो से ठोकर लग गया और और आनन फानन में उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।


   शव के होटल पहुंचते ही उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने घटना के विरोध में लाइन होटल के पास एनएच 28 को जाम कर दिया सूचना मिलते ही बंगरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच लोगों को समझाकर जाम साफ करा, शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti..

Comments