वामपंथी पार्टी की ओर से राज्य व्यापी आह्वान पर अमित शाह के वर्चुअल रैली के विरोध में विश्वासघात रैली

वामपंथी पार्टी की ओर से राज्य व्यापी आह्वान पर अमित शाह के वर्चुअल रैली के विरोध में विश्वासघात  रैली

 समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जून, 2020 ) । वामपंथी पार्टी की ओर से राज्य व्यापी आह्वान पर अमित शाह के वर्चुअल रैली के विरोध में विस्वासघात रैली निकाली। मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर स्टेशन चौक से एक विशाल विश्वासघात रैली निकाला गया जो शहर के मारवाड़ी बाजार गोला रोड रामबाबू चौक होते हुए पुनः स्टेशन चौक पर पहुंच गया जहां सीपीआईएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड अजय कुमार की अध्यक्षता में सभा हुई। 

सभा को सीपीआईएम के जिला सचिव कामरेड रामाश्रय महतो जिला सचिव मंडल के सदस्य कामरेड मनोज कुमार गुप्ता सीपीआई के जिला सचिव कामरेड सुरेंद्र प्रसाद मुन्ना जिला के नेता कामरेड प्रेम नाथ मिश्रा माले के जिला कमेटी के सदस्य कामरेड उपेंद्र प्रसाद राय और मिथिलेश कुमार ने संबोधित किया।
 वक्ता साथियों ने एक स्वर से कहा की अमित शाह की वर्चुअल रैली धोखा है बिहार की जनता भूखा है साथ  ही वक्ता साथियों ने कहा कि बिहार की सरकार मजदूरों के तेवर से थर थर कांप रही है जिस डर से बिहार के पुलिस के आला अधिकारी ने सभी थानों को एक चिट्ठी देकर निर्देशित किया है कि क्योंकि मजदूर बाहर से वापस अपने घर आए हैं जहां उन्हें कोई कार्य नहीं है वह विधि व्यवस्था  की समस्या  उत्पन्न कर सकते हैं इस कारण पुलिस अधिकारी को सचेत रहने की जरूरत है यह चिट्ठी साबित करता है कि बिहार सरकार विधि व्यवस्था बरकरार रखने में अपने आप को असमर्थ महसूस कर रही है जिसका प्रमाण बिहार में गिरता हुआ विधि व्यवस्था खासकर वामपंथी कार्यकर्ताओं पर हमला बढ़ा है खगरिया के सीपीएम के नेतृत्व कार्य साथी कामरेड जगदीश चंद्र बसु और कॉमरेड राधे सिंह की हत्या इसका जीता जागता उदाहरण है। इस महामारी के समय में केंद्र की सांप्रदायिक सरकार नागरिक संहिता कानून के विरुद्ध लड़ाई लड़ने वाली जामिया की छात्रा सफूरा को पकड़कर जेल में बंद कर दिया जबकि न्यायालय का कार्य पूर्णता ठप था उसी तरीका से पिंजरा तोड़ आंदोलन की छात्रा को भी दिल्ली पुलिस ने पकड़ कर जेल में बंद कर दिया यह कार्रवाई जनतंत्र पर एक सांप्रदायिक हमला है जिसके खिलाफ एकजुट संघर्ष की आवश्यकता है।
वक्ता साथियों ने मांग किया कि सभी परिवार को ₹7500 प्रतिमाह का भुगतान 10 किलोग्राम प्रति व्यक्ति प्रतिमाह मुफ्त अनाज मनरेगा के तहत 200 दिन काम की गारंटी महामारी में लॉक डाउन के समय में बाहर से लौट रहे प्रवासी मजदूर कि रास्ते में मौत हुई है उनके परिवार को 20 लाख रुपया  का भुगतान की गारंटी करने सभी तरह के कर्जा की माफी की मांग की है सभा के अंत में अमित शाह का पुतला जलाया गया। कार्यक्रम में सीपीआई के राज्य 
परिषद के नेता कॉमरेड रामचंद्र महतो बैजनाथ ठाकुर सीपीएम के कामरेड सतनारायण सिंह ललन कुमार रामसागर पासवान रघुनाथ राय उपेंद्र राय भोला राय, दिनेश पासवान , रामाश्रय महतो जिला सचिव सीपीआईएम,सुरेंद्र कुमार मुन्ना, जिला सचिव सीपीआई उपेंद्र राय जिला कमेटी,सहित सैकड़ों साथियों ने हिस्सा लिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नाारायण प्रसाद की रिपोर्ट। Published  by Rajesh Kumar verma 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित