अनलॉक फर्स्ट में ही लॉक होगा कोरोना,जिला प्रशासन ने शुरू किया अभियान........... जीने के लिए 2 गज की दूरी एवं मास्क बहुत जरूरी

अनलॉक फर्स्ट में ही लॉक होगा कोरोना,जिला प्रशासन ने शुरू किया अभियान...........

जीने के लिए  2 गज की दूरी  एवं मास्क  बहुत जरूरी

सीतामढ़ी जिलासंवाददाता राहुल कुमार की रिपोर्ट 

डीएम एसपी ने जिले के प्रमुख स्थानों  बाजारों,निर्माण स्थलों ,बैंकों के एटीएम आदि में जाकर  लोगों को किया जागरूक  एवं उनके बीच मास्क का किया वितरण ....

  ...... सभी के साथ से ही कोरोना का होगा मात--डीएम

बनो मास्क फोर्स का हिस्सा, खत्म करो कोरोना का किस्सा अभियान भी शुरू
 

सीतामढ़ी, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जून,2020 )।  सीतामढ़ी अनलॉक फर्स्ट शुरू होते ही जिला प्रशासन कोरोनावायरस को लॉक करने के अभियान में जुट गया है ।जिला प्रशासन ने नारा दिया है जीने के लिए 2 गज की दूरी और मास्क बहुत जरूरी है। इसी अभियान का शुभारंभ करते हुए डीएम एसपी ने जिले के कई महत्वपूर्ण स्थानों, हाट बाजार , निर्माण स्थलों , बैंकों के एटीएम पर जाकर लोगों को मास्क लगाने के फायदे ,एक दूसरे से कम से कम 2 गज की दूरी के फायदे, समय-समय पर सेनीटाइजर या साबुन से हाथों को धोना के फायदे,अपने आसपास, अपने कार्यस्थल, अपने घरों में साफ सफाई   आदि को लेकर  लोगों को जागरूक किया। डीएम एसपी ने कई दुकानों पर जाकर ना सिर्फ दुकानदारों को जागरूक किया बल्कि उपस्थित ग्राहकों को भी जागरूक किया। डीएम एसपी ने स्वयं अपने हाथों से  लोगों के बीच मास्क का वितरण किया बल्कि उन्हें बड़ी ही सहजता के साथ वर्तमान समय में  मास्क  की उपयोगिता  के फायदे  के संबंध में जानकारी भी दी ।उन्होंने कई वाहन चालकों को भी मास्क देते हुए कहा कि हमेशा जब भी घर से बाहर निकले मास्क पहनकर की निकले । डीएम-एसपी की अगुवाई में प्रशासन का काफिला शंकर चौक,कुमार चौक,सब्जी बाजार,आदि कई स्थानों पर जाकर लोगो को जागरूक किया।डीएम ने कहा कि सभी के साथ से ही कोरोना को मात दिया जा सकता है। आज पूरे जिले में यह अभियान चलाया गया।  

 वही दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने 

*बनो* *मास्क फोर्स का हिस्सा करो* *खत्म करो  कोरोना का* *किस्सा* *अभियान* :-

  के द्वारा मास्क के उपयोग के बारे में जागरूकता किया जाएगा। इसके तहत जिले के सभी नागरिकों से अनुरोध किया जा रहा है की वे मास्क के साथ अपना फ़ोटो, नाम और विवरण ,सीतामढ़ी के लोगों के लिए संदेश के साथ  जिला प्रशासन को साझा करें। यह  जिला प्रशासन के फेसबुक  पेज और ट्विटर पर दिखाई देगा। व्यक्तिगत संदेश ट्वीट या फेसबुक संदेश के माध्यम से भेजें। डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में जिले में जबकि अनलॉक फर्स्ट के तहत कुछ शर्तों के साथ लगभग  सभी प्रकार की छूटे  प्राप्त हो गई है वहीं दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसी स्थिति में मास्क पहने की आदत को एवं एक दूसरे के बीच 2 गज की दूरी को जीवन का अनिवार्य अंग बना लेना ही होगा ।ऐसा करके ही हम कोरोना को मात दे सकते हैं ।हम अनलॉक के फर्स्ट के चरण में ही कोरोना को पूरी तरह से लॉक करने में सफल हो सकते हैं ।याद रखे किसी एक व्यक्ति की लापरवाही या चूक जिले को काफी महंगी पड़ सकती है जिसकी भरपाई मुश्किल होगी। अब हमें  कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी होगी ।उक्त अभियान में एसपी अनिल कुमार,एसडीओ कुमार गौरव(भा0 प्र0 सेवा),डीपीआरओ परिमल कुमार,ओएसडी प्रभात भूषण आदि ने भाग लिया।                                        
=========================================================
*सजग रहे,सतर्क रहें,मास्क पहनकर ही बाहर निकले,सदैव सामाजिक दूरी का पालन करे,किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर जिला प्रशसन के नंबर 06226...250316 पर सम्पर्क करें। हमेशा सरकार के दिशा निर्देशों का जरूर पालन करे। हम सब मिलकर ही कोरोना संक्रमण के चेन को रोक सकते है। https://youtu.be/ef7lq2c2WLI
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राहुल कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित