नगर परिषद सीतामढ़ी सहित अन्य नगर निकायों में हुऐ भारी वर्षा के कारण जलजमाव को हटाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर युुुद्ध स्तर पर कार्य शुरू
नगर परिषद सीतामढ़ी सहित अन्य नगर निकायों में हुऐ भारी वर्षा के कारण जलजमाव को हटाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर युुुद्ध स्तर पर कार्य शुरू
सीतामढ़ी जिलासंवाददाता राहुल कुमार की रिपोर्ट
शहर की नाले की साफ-सफाई को लेकर पदाधिकारी तत्पर
सीतामढ़ी, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जुलाई,2020 ) । सीतामढ़ी जिले के जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर परिषद, सीतामढ़ी सहित अन्य नगर निकायों में भारी वर्षा के कारण हुए जलजमाव को हटाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है।
एसडीओ कुमार गौरव (भा. प्र.से.) के नेतृत्व में रिंग बांध पर सूलिस गेट के आस-पास के अतिक्रमण को खाली कराया गया ताकि शहर से जल जमाव कि समस्या का निदान किया जा सके। इससे शहर के लगभग चार वार्डो में जल जमाव की समस्या काफी कम हो जाएगी।
अतिक्रमण को खाली कराते नगर पुलिस प्रशासन
इसके अतिरिक्त शहर के अन्य भागों से भी मशीन से मिट्टी को काटकर जल निकासी की जा रही है,वही पम्प लगाकर भी पानी निकाला जा रहा है।
नाले के गंदगी को निकालते मजदूर
जिलाधिकारी ने कहा है कि भारी वर्षा में लोग घर मे ही रहे। बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकले, परंतु मास्क पहनकर एवम सतर्कता के साथ निकले।जल जमाव वाले क्षेत्रों एवम नदियों के किनारे जाने से बचें।
अनुमंडल प्रशासन निरीक्षण करते हुऐ स्थलीय
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राहुल कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti
Comments