सीतामढी में कोरोना जांच के लिए दर - दर भटकते रहें परिजन नहीं किया गया जांच मरीज़ ने तोड़ा दम परिजनों ने किया समाहरणालय के सामने शव को रखकर किया कोरोना जांच की मांग

सीतामढी में कोरोना जांच के लिए दर - दर भटकते रहें परिजन नहीं किया गया जांच मरीज़ ने तोड़ा दम परिजनों ने किया समाहरणालय के सामने शव को रखकर किया कोरोना जांच की मांग 

जिले में तथाकथित कोरोना संदिग्ध की हुई मौत से आक्रोशित परिजनों ने शव को समाहरणालय के सामने रख किया कोरोना जांच की मांग सदर अनुमंडलाधिकारी ने दिया जांच कराने का भरोसा 

सीतामढ़ी जिलासंवाददाता राहुल कुमार की रिपोर्ट 

सीतामढ़ी, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जुलाई, 2020 ) । शनिवार को सीतामढी में कोरोना जांच के लिए दर - दर भटकते रहें परिजन मरीज़ ने तोड़ा दम । जिले में तथाकथित कोरोना संदिग्ध की मौत,परिजनो ने शव को समाहरणालय के सामने रख किया कोरोना जांच की मांग ! मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि कोरोना संक्रमित संदिग्ध मरीज के परिजनों ने इलाज के लिए इधर से उधर भटकते रहे लेकिन किसी ने सुधी नहीं ली । इलाज के अभाव में मरीज की मौत हो गई । मृतक की पहचान शहर से सटे बसवरिया निवासी 40 वर्षीय राजकुमार साह के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों का कहना है कि राजकुमार साह पिछले 8- 10 दिनों से सर्दी ,खांसी, बुखार से पीड़ित थे। खुद से दवा लिया पर ठीक नहीं हुआ ।  इसके बाद शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया । जहां डॉक्टर ने कोरोना जांच के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया ।  परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर आए। जहां से उसे  जांच के लिए डुमरा स्थित कोविड-19 अस्पताल में भेजा गया । वहां जांच के बजाए वहां से उसे डुमरा पीएचसी में भेजा गया । डुमरा पीएचसी से पुनः उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया । तंग आकर परिजन उसे घर ले गए अचानक कल रात को पीड़ित की तबीयत बिगड़ी तो उसे पुनः सदर अस्पताल लाया गया । जहां उसने रात 2:30 बजे दम तोड़ दिया ।  इसके बाद पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

मौत से आक्रोशित परिजन लापरवाही का आरोप लगाते हुए एंबुलेंस में शव लेकर जिला मुख्यालय समाहरणालय के गेट के सामने शव के साथ प्रदर्शन किया  वही परिवार के सभी सदस्यों का कोरोना की जांच की मांग की । वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को हटाने का प्रयास किया । किंतु परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने सदर एसडीओ से परिजनों की बात करवाई । उनके द्वारा परिजनों को कोरोना जांच कराने का भरोसा दिया गया है। आश्वासन मिलने के बाद परिजन शव को लेकर अपने घर लौट गए हैं।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राहुल कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित ।

Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित