माँ जानकी जन्मभूमि को आज फिर से दुल्हन की तरह सजाया गया

माँ जानकी जन्मभूमि को आज फिर से दुल्हन की तरह सजाया गया 

श्री राम मंदिर निर्माण के अवसर पर माता जानकी की जन्मस्थली पर स्थापित मंदिर को सजाया संवारा गया

सीतामढ़ी जिलासंवाददाता राहुल कुमार की रिपोर्ट 

              दीपों से जगमग जगमग करता मंदिर परिसर

सीतामढ़ी, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 अगस्त, 2020 ) । सीतामढ़ी जिले की माँ जानकी जन्मभूमि को आज फिर से दुल्हन की तरह सजाया गया ।

अयोध्या में भूमि पूजन को ले के माँ जानकी जन्म भूमि सीतामढ़ी को दुल्हन की तरह सजाया सीतामढ़ी जिला वासियों ने ।। खूब लगा जयकार जय श्री राम का नारा का और खूब पटाखा गुबारे दीप जलाकर के एक दूसरे के साथ खुशिया बांंटी ।

इस मौके पर सीतामढ़ी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ ही नगर थाना के सब इंस्पेक्टर और सीतामढ़ी के जाने माने हस्ती भी मौजूद थे और लोगो मे खुशिया देखी गई । गाना बजाना के साथ लोग नाचते गाते नज़र आये । वहीं सम्पूर्ण मंदिर परिसर में चहुंओर लोगों में खूशियों का माहौल रहा ।  माँ जानकी जन्म भूमि का दृश्य मान अजयबमान लग रहा था ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राहुुल कुुमार की रिपोर्ट प्रकाशित। Published by Jankranti...

Comments