रामविलास पासवान केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री भारत सरकार के असामयिक निधन से काफी दुखी है रालोसपा जिलाध्यक्ष

 रामविलास पासवान केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री भारत सरकार के असामयिक निधन से काफी दुखी है रालोसपा जिलाध्यक्ष

तैलीय चित्र पर माल्यार्पण के साथ ही पुष्पांजलि देते हुऐ रालोसपा कार्यकर्ताओं ने दिया भाववीनी श्रद्धांजलि

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 अक्टूबर, 2020 ) । रामविलास पासवान केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री भारत सरकार के असामयिक निधन से काफी दुखी है रालोसपा जिलाध्यक्ष। उनके निधन की खबर सुनते ही शुक्रवार के दिन मुखाग्नि से पहले ही उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ ही पुष्पांजलि देते हुऐ रालोसपा कार्यकर्ताओं ने दिया भाववीनी श्रद्धांजलि ।

उक्त मौके पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी समस्तीपुर के जिला अध्यक्ष अनंत कुशवाहा ने रामविलास पासवान केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री भारत सरकार के असामयिक निधन हो जाने से मै काफी दुखी: हूँ।

इस को लेकर अपने आवास काशीपुर समस्तीपुर में उनके तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रध्दांजलि दी। स्व० पासवान बहुत बड़े नेता थे। वे गरीबों व दलितों के मसीहा थे। उनका निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति है।

वे दलितों, वंचितों व पिछड़ो की आवाज बुलंद करने वाले बेहद लोकप्रिय समाजवादी नेता थे। जब कभी भी मौका मिला उन्होंने बढ - चढ कर दलितों, पिछड़ो, अति पिछड़ो, गरीब वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया।

उन्होंने नारा दिया था। मैं उस घर में दिया जलाने चला हूँ। जिस घर में सदियों से अंधेरा है। उन्होंने रौशनी जलाने का भी काम किया। रामविलास पासवान देश के लोगों को याद आते रहेंगे। उन्होंने जो योगदान दिया है वह भुलाया नहीं जा सकता है। पुष्प अर्पित करने वालो में  राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार, कुन्दन कुशवाहा, मो0 जावेद, राकेश कुमार, मो0 गुलफान, राम कुमार, इन्द्रजीत कुमार इत्यादि प्रमुख हैं।

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti...

              

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित