पानी में तैरता हुआ नवयुवक का मिला शव हत्या कर शव पानी में फेंके जाने की आशंका

 पानी में तैरता हुआ नवयुवक का मिला शव हत्या कर शव पानी में फेंके जाने की आशंका 

हथौड़ी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पुल के पास पानी से मिला तैरता हुआ शव

जनक्रान्ति कार्यालय से चीफ ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 दिसंबर,2020 ) । हथौड़ी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पुल के पास पानी से मिला तैरता हुआ शव। मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि शिवाजी नगर प्रखंड के प्रखंड के हथौड़ी थाना क्षेत्र पंचायत मधुरापुर ,ग्राम हरिहरपुर, निवासी गणेशी दास के पुत्र सरवन कुमार उम्र 35 वर्ष पिछले रविवार, यानी 22 नवंंबर 2020 से लापता थे । जिनका खोज चल रहा था, इसी क्रम में कल शाम यानी 29 नवंबर, 2020 को हरिहरपुर पुल के पास 02 फीट पानी में तैरता हुआ लाश लोगों ने देखा ।

इसकी जानकारी थाना अध्यक्ष,आरआर सिंह को दिया, आरआर सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया । वहीं पंचायत में इधर लाश के विषय में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है, कुछ लोग हत्या का संदेह जताया जा रहा है, कुछ लोगों का कहना है कि दौरा आ रहा था जिसके चलते डूब कर मर गया होगा । यह बात तो अब पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के आने के बाद ही चर्चाओं के विषय पर विराम लगेगी, फिलहाल अनेक तरह की चर्चाएं चल रही है उधर उनके परिवारों का रो रो कर बुरा हाल है, अपने पीछे 4 बच्चे पत्नी एवं माता पिता को छोड़ कर चले गए ,जिन का भरण पोषण करने वाला कोई नहीं है ,पत्नी सविता देवी, लड़का कुंदन कुमार उम्र 12 वर्ष ,संदीप कुमार उम्र 7 वर्ष, लड़की लक्ष्मी कुमारी 9 वर्ष, नंदनी कुमारी 5 वर्ष, ग्रामीण जनप्रतिनिधि कुछ भी कहने के मूड में नहीं दिख रहे हैं, ग्रामीणों का कहना है जब तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब तक हम लोग कुछ नहीं कह सकते हैं कि मौत का कारण क्या है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट रिपोर्ट आने से ही अस्पष्ट हो जाएगा।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा चीफ ब्यूरो बिपिन कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित