मृतक जीतेंद्र के परिजनों से मिला माले टीम, हत्यारे की गिरफ्तारी की किया पुलिस प्रशासन से मांग

 मृतक जीतेंद्र के परिजनों से मिला माले टीम,  हत्यारे की गिरफ्तारी की किया पुलिस प्रशासन से मांग

पुलिस के खिलाफ आक्रोश के बीच घर के बगल में मृतक जीतेंद्र का अंतिम संस्कार हुआ संपन्न

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( 10 अक्टूबर, 2020 ) । विगत् शुक्रवार 09 अक्टूबर की शाम अपराधियों के गोली के शिकार सीएसपी संचालक मृतक जीतेंद्र गिरी के गांव ताजपुर थाना क्षेत्र के सोंगर जाकर उनके परिजनों से मिलकर भाकपा माले की टीम के सदस्य प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, खेग्रामस के प्रभात रंजन गुप्ता आदि ने घटना की निंदा करते हुए परिजनों को सांत्वना देकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की । 

बदहवास पड़ी मृतक की माँ अहिल्या देवी से मिलने

मृतक के दरवाजे पर पहुंचे ग्रामीणों के साथ ही उसके सगे संबंधी एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।

वहीं जानकारी के मुताबिक विगत् सांध्य से घटनापरांत ग्रामीणों द्वारा शव के साथ रात्री करीब 01 बजे तक एनएच- 28 जाम के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाई करने के  आश्वासन के बाद  पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा । इसके बाद आज शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव केे समस्तीपुर से सोंगर आते ही वातावरण आक्रोश एवं क्रंदन से भर गया ।

मृतक की माँ अहिल्या देवी, पत्नी सुनीता देवी आदि का रो-रोकर रोकर बुरा हाल है । अपने लाल के खोने के गम में बार-बार दांती लग रहा है । वहीं इस हत्याकांड से पुलिस के खिलाफ फैले आक्रोश के बीच मृतक के घर सोंगर के वार्ड नंबर-5 के गाछबन्नी में जीतेंद्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया. पिता मुकेश गिरी ने मुखाग्नि दिया. मौके पर कई दलिए नेता के साथ, गणमान्य लोग मौजूद थे. सभी ने एक स्वर में हत्यारे की तत्काल गिरफ्तारी कर पीड़ित के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग किया है । 

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित