बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, आधा दर्जन से उपर घर जलकर हुआ राख

 बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, आधा दर्जन से उपर घर जलकर हुआ राख

जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

 आग से जलकर राख हुऐ घर को दिखाते पीड़ित परिवार 

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 मार्च,2021 )। समस्तीपुर जिले के रोसड़ा प्रखंड क्षेत्र के ढट्ठा गांव में अचानक बिजली के शॉर्टसर्किट से दर्जनों घर जलकर राख हो गया है। आग लगने के कारण गांव में कुछ पल के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग की तेज लपटें को देख ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दिया। जिसके बाद अग्निशामक की दो गाड़ी पहुंचने पर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

पंचायत के मुखिया राधा कृष्ण महतो ने बताया कि शार्ट सर्किट से गांव में आग लगने की शंका ग्रामीण व्यक्त कर रहे हैं। इधर अगलगी की घटना में गांव के जवाहर यादव, चंद्रशेखर यादव, गंगो यादव, फुगनी यादव, होरिल यादव, लड्डू लाल यादव के घर जलकर राख हो गया।

वहीं घर के अंदर रखे हजारों रुपए के समान जलकर खाक हो गए, ग्रामीणों ने बताया कि देर संध्या हवा तेज रहने के कारण अचानक एक घर से आग की लपट निकलने लगी। देखते ही देखते आस पास के सभी घरों को अपने आगोश में ले लिया, जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर के अंदर के सभी सामान जलकर खाक हो गए, घटना की सूचना मिलते ही रोसड़ा अंचलाधिकारी अमरपाली यादव एवं रोसड़ा थाने की पुलिस बल घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढाढस दिलाते हुए घटना की जानकारी लेते हुए सरकार के द्वारा दी जाने वाली समुचित मदद का आश्वासन दिया है।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित