एसबीआई शाखा मोरवा में लगी आग, स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से पाया गया आग पर काबू

 एसबीआई शाखा मोरवा में लगी आग, स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से पाया गया आग पर काबू

एसबीआई शाखा मोरवा में लगी आग, स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया।

जनक्रान्ति कार्यालय से सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 अक्टूबर, 2020 ) । भारतीय स्टेट बैंक शाखा मोरवा में रविवार की देर शाम आग लग गई। खिड़की एवं रौशन दान से धुआं उठता देखकर स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना बैंक कर्मचारियों एवं ताजपुर पुलिस को दी गई। ताजपुर पुलिस के द्वारा जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजी गई तब तक एक बैंक कर्मचारी द्वारा ताला खोला गया।

बिजली के शार्ट सर्किट के कारण बैंक के कैंटीन के बिजली के मीटर में आग लगने से धुआं उठ रहा था। और उसके चिंगारी गिरने से नीचे कुछ पुराने कागज़ जल रहे थे। ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया। इस प्रकार बैंक में आग लगने से बैंक में रखे रुपए एवं कीमती कागजात जलने से बच गए।

विदित हो कि शाम होने के बाद बैंक कर्मी बैंक बंद कर चले गए थे। अचानक बैंक में आग लगी देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की तत्परता से बैंक में रखे रुपए सहित कीमती कागजात जलने से एक बहुत बड़ा हादसा टाल दिया गया है। बैंक कर्मी सहित ग्रामीणों एवं स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

समस्तीपुर कार्यालय से सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित