175 लोगों की हुई कोविड-19 जांच 160 को पडे टीके, कल्याणपुर बीडीओ ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर की बैठक

 175 लोगों की हुई कोविड-19 जांच 160 को पडे टीके, कल्याणपुर बीडीओ ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर की बैठक


जनक्रांति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 मई, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर की अध्यक्षता में शनिवार को कोविड-19 वैक्सीन के तहत 18 प्लस के टीकाकरण को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई । जिसमें प्रभारी सीओ संतोष श्रीवास्तव ,बाल विकास पदाधिकारी सुशीला कुमारी,कल्याणपुर पीएचसी प्रभारी डॉ० बी. के. ठाकुर मौजूद थे। बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने बताया कि कोविड-19 संख्या को देखते हुए कोविड-19 वैक्सिंग सभी पंचायत में करने एवं विभिन्न गांव में जागरूकता अभियान चलाकर अभिलंब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने का निर्देश दिया। वहीं प्रखंड में जारी वैक्सिनेशन टीकाकरण व जांच  में 175 लोगों की हुई कोविड-19 जांच 160 को पडे़ टीके । जानकारी के अनुसार कल्याणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर अधिनस्थ विभिन्न टीके केंद्रों पर शनिवार को 160 लोगों को कोविड-19 टीके पड़े। वहीं दूसरी ओर 175 लोगों की कोविड-19 की जांच हुई।उक्त आशय की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० बी० के० ठाकुर ने देते हुए बताया कि यूनिसेफ के शंकर सुमन, केयर इंडिया के अनिल कुमार,गणेश रजक आदि के सक्रिय सहयोग से टीका व जांच कार्य चल रहा है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित