यूपी के सरकारी अस्पताल का हाल- ऑन कैमरा नाबालिग लड़की की लाश नोचता कुत्ता, VIDEO हो रहा वायरल
यूपी के सरकारी अस्पताल का हाल- ऑन कैमरा नाबालिग लड़की की लाश नोचता कुत्ता, VIDEO हो रहा वायरल
स्ट्रेचर पर रखें शव को नोच रहा कुत्ता
जनक्रान्ति कार्यालय से अवधेश कुमार यादव वाट्सएप रिपोर्ट
लखनऊ, उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 नवंबर ,2020 ) । यूपी के सरकारी अस्पताल का हाल- ऑन कैमरा नाबालिग लड़की की लाश नोचता रहा कुत्ता, VIDEO हो रहा वायरल । इस संदर्भ में अस्पताल प्रशासन का कहना है कि चूंकि लड़की का परिवार पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं चाहता था, इसलिए अंतिम संस्कार के लिए लाश उन्हें सौंप दी गई थी और वे लोग इसे ले जा रहे थे । उन्होंने इसे कुछ देर के लिए छोड़ा होगा, तभी ये घटना हुई। अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक स्वीपर और एक वार्ड ब्वॉय को सस्पेंड कर दिया है ।
*संभल*: उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में फिर से बदइंतजामी और बदहाली की तस्वीर सामने आई है । राज्य के पश्चिमी इलाके के संभल जिले के सरकारी अस्पताल में आवारा कुत्ता सड़क दुर्घटना में मारी गई एक नाबालिग बच्ची की लाश को नोचता दिखा. इसका वीडियो वायरल होने पर लोगों में रोष है । यह घटना गुरुवार की है, जब लड़की सड़क दुर्घटना के बाद अस्पताल लाई गई थी. यह साफ नहीं हो सका है कि लड़की की मौत अस्पताल में हुई है या अस्पताल लाने से पहले ही हो गई थी।
सोशल मीडिया पर वायरल 20 सेकेंड के वीडियो क्लिप में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सफेद चादर में ढकी हुई लाश को एक कुत्ता नोच रहा है । लाश अस्पताल परिसर में ही एक सीढ़ी के नीचे स्ट्रेचर पर एकांत इलाके में दिख रही है ।
समाचार एजेंसी ANI से नाबालिग लड़की के पिता ने कहा, "1.5 घंटे के तक किसी ने लड़की को हाथ नहीं लगाया था । यह अस्पताल की लापरवाही है। " वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि वहां आवारा कुत्तों का खतरा बना रहता है । इसके लिए स्थानीय अधिकारियों को पत्र लिया गया है लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई । हालांकि, अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने दावा किया कि इस मामले में उन्हें दोष नहीं दिया जा सकता. एनडीटीबीके सौजन्य से साभार ।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय समस्तीपुर बिहार से अवधेश कुमार यादव वाट्सएप रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments