मुसलाधार बारिस के कारण सड़क मार्ग कीचड़ के साथ गढ्ढे में हो रहे तब्दील, राहगीर गढ्ढे में गिरकर हो रहे जख्मी आवागमन हुआ बाधित

मुसलाधार बारिस के कारण सड़क मार्ग कीचड़ के साथ गढ्ढे में हो रहे तब्दील, राहगीर गढ्ढे में गिरकर हो रहे जख्मी आवागमन हुआ बाधित 

स्थानीय मुखिया, जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक है मौन

पंचायत के मुखिया ने झाड़ा पल्ला 

जिला परिषद सामाजिक न्याय समिति के सदस्य सह भाकपा माले उजियारपुर प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार के कुशल नेतृत्व में ग्रामीणों के श्रमदान से कीचड़ व गढ्ढे में तब्दील हो चुके सड़क मार्ग की मरम्मत कर आवागमन लायक बनाया गया

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 जुलाई, 2020 ) । मुसलाधार बारिस के कारण सड़क मार्ग कीचड़ के साथ गढ्ढे में हो रहे तब्दील, राहगीर गढ्ढे में गिरकर हो रहे जख्मी आवागमन हुआ बाधित । बताया जाता है की समस्तीपुर जिले के उजियारपुर 

प्रखण्ड अन्तर्गत डढिया असाधर वार्ड नं 05 में करीब 100 फीट में अत्यधिक वर्षा के कारण सङक मार्ग कीचर एवं गड्ढा में तब्दील हो चुका है। दर्जनों लोग जहाँ गड्ढे में गिर परते है और जख्मी हो जाते है ।

कीचड़ से सरोवोर हो चुके सड़क मार्ग को ग्रामीणों के श्रमदान से दूरुस्त कराया सड़क पर ईंट बिछाते श्रमिक ग्रामीण

वहीं पैदल आवागमन भी पूर्णतः बाधित हो चुका है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया जिनका घर भी इसी वार्ड में अवस्थित है, सङक का तत्काल मरम्मत कराकर  आवागमन व्यवस्थित करने की गुहार लगाई ।  किन्तु पंचायत  के नकारा मुखिया राज कुमार शर्मा ने इस जनहितैशी कार्य करने से इन्कार ही नहीं किया बल्कि अपना पल्ला झाड़ लिया। इसकी खबर जब जिला परिषद सामाजिक न्याय समिति के सदस्य सह भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार को मिला तो त्वरित कार्यवाही करते हुए वार्ड के सभी लोगों के श्रमदान से सङक का ईटों से मरम्मत करा आवागमन बहाल करा दिया जिससे ग्रामीणों ने काफी खुशी जाहिर की और मुखिया के खिलाफ लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया।

            सड़क मार्ग को ईंटकरण करते ग्रामीण 

उक्त मौके परमहावीर पोद्दार ने सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रमदान और श्रम शक्ति के बदौलत न सिर्फ हमलोग समाज को व्यवस्थित कर सकते हैं  बल्कि बदलाव भी ला सकते हैं। सड़क मार्ग को ग्रामीणों के सहयोग से मरम्मत कार्य करने में मुख्य रूप से हरेराम राय, प्रमोद राय, अशर्फी राय, संजय राय, राम चन्द्र राय, रामा राय, अजय कुमार राय, नरेश राय, देवकली राय, अरविंद कुमार राय, राजा कुमार, सुरेन्द्र पासवान, चन्दन यादव सहित दर्जनों लोगों ने श्रमदान कर सड़क मार्ग को दुरुस्त करने में अपनी मुख्य भूमिका निभाई । उपरोक्त जानकार महावीर पोद्दार ने वाट्सएप माध्यम से प्रेेस को दिया गया।

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Sankranti...

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित