डढि़या मुरियारो पंचायत बना लूट और भ्रष्टाचार का अड्डा-माले नेता बिपिन पासवान

डढि़या मुरियारो पंचायत बना लूट और भ्रष्टाचार का अड्डा-माले नेता बिपिन पासवान

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट




मुरियारो चौर में तथा वार्ड 12 में भुईया स्थान में बने सङक में बलुई मिट्टी से मिट्टीकरण कार्य, घटिया ईंट से ईंटकरण कार्य कर सड़क निर्माण 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 जुन, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत डढिया मुरियारो पंचायत बना लूट और भ्रष्टाचार का अड्डा । उपरोक्त बाते माले नेता बिपिन पासवान ने आज प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहां । उन्होंने कहा की उजियारपुर प्रखंड के डढि़या मुरियारो पंचायत में चलाए जा रहे विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में जहाँ अनियमितता ही नहीं बल्कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा लूट और भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया गया है।
  भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड कमिटी सदस्य बिपिन पासवान के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच कमिटी ने विभिन्न योजना का जिसे पंचायत समिति सदस्य पति मनोज कुमार सिंह एवं मुखिया राज कुमार शर्मा द्वारा किए जा रहे कार्यों की जांच की । उनमें जहाँ घोर अनियमितता बरती गई है। वहीं गुणवत्ता को अनदेखी और मानक की धज्जी उङा दी गई है। चाहे वह योजना पंचायत मनरेगा योजना से कराये गये हों या फिर हर घर नल का जल योजना के तहत घर-घर पानी पहुँचाने का कार्य हो।


मुरियारो के पंसस के पति मनोज सिंह के द्वारा मनरेगा योजना से वार्ड 9,10,12,14, में एक एकतट बन्ध का ढाला, वार्ड 15 में रिंग बांध, मुरियारो चौर में तथा वार्ड 12 में भुईया स्थान में बने सङक में बलुई मिट्टी से मिट्टी करण कार्य से घटिया ईंट से ईंटकरण कार्य किया गया है। जिसे देखने से ही मानक धज्जियां उड़ती तस्वीर नजर आती है। जबकि मिट्टी और मजदूरी के नाम पर लाखों की राशि बिना जांच किये निकासी की गई है। मुरियारो वार्ड 13 में दबंगता से बनाये जा रहे मनरेगा पार्क में घटिया सामग्रियों का प्रयोग की गवाही घटिया ईंटकरण एवं निर्माण कार्य को देखते ही पता चल जाता है। जानकारी देते हुए माले नेता बिपिन पासवान ने बताया कि जाँच प्रतिवेदन जिला समाहर्ता सहित सभी पदाधिकारियों को समर्पित कार्रवाई करने के लिए किया जाएगा। अगर समुचित कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा नहीं की गई तो चरण बद्ध आन्दोलन किया जायेगा।
जाँच टीम में बिपिन पासवान के अलावे नागेन्द्र कुमार सिंह, के. सी. चक्रधारी, अजब लाल महतो, राम जी सदा एवं शिव नारायण चौरसिया मौजूद थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित